महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के अब तक 107 केस, पुणे में आम लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल
Advertisement

महाराष्ट्र: कोरोना वायरस के अब तक 107 केस, पुणे में आम लोगों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

मुंबई में कोरोना वायरस के आठ मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया. सफलतापूर्वक इलाज के बाद 12 में से 8 को डिस्चार्ज किया गया. 

फाइल फोटो...

मुंबई में कोरोना वायरस के आठ मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया. सफलतापूर्वक इलाज के बाद 12 में से 8 को डिस्चार्ज किया गया. 

  1. पुणे: महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस मिलने के बाद से राज्य में कर्फ्यू लागू है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक कुल 107 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है. आज 5 नए केस मुंबई में और एक मामला अमहदनगर में सामने आया है. इनके अलावा पिंपरी चिंचवड -12, पुणे-18, मुंबई - 41, नवीमुंबई, कल्याण, डोंबिवली - 5, नागपुर 4, यवतमाळ 4, सांगली 4, अहमदनगर 3, ठाणे 3, सातारा 2, पनवेल, उल्हासनगर, औरंगाबाद, रत्नागिरी, वसई विरार, पुणे ग्रामीण - 1 मामला सामने आया है.
  2. अब पुणे के जिला कलेक्टर ने आदेश दिया है कि आम लोगों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. यानि आम लोगों के लिए पेट्रोल डीजल की बिक्री बंद कर दी गई है. यानि पुणे जिले में अब सिर्फ अत्यावश्यक सेवा से जुड़े लोगों को ही पेट्रोल डीज़ल बेचा जाएगा. कोरोना वायरस के मद्देनजर जिला कलेक्टर नवलकिशोर राम ने यह आदेश दिया है. वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में कल (25 मार्च) से 31 मार्च तक अखबारों का वितरण नहीं होगा. विदर्भ डेली न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के मद्देनजर यह फैसला लिया है. 
  3. मुंबई में कोरोना के 8 मरीज डिस्चार्ज
    मुंबई में कोरोना वायरस के आठ मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया. सफलतापूर्वक इलाज के बाद 12 में से 8 को डिस्चार्ज किया गया. इन सभी की ताजा रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकी चार लोगों को भी जल्दी डिस्चार्च कर दिया जाएगा. डिस्चार्ज के बाद भी इनको दो हफ्ते तक घर में क्वारंटाइन में रहना होगा. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक 107 केस सामने आए हैं.

Trending news