TikTok पर डाला था नोट चाटने वाला वीडियो, महाराष्ट्र पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement

TikTok पर डाला था नोट चाटने वाला वीडियो, महाराष्ट्र पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोटों को चाटते और उनसे अपनी नाक पोंछते हुए और यह कहता हुआ दिख रहा है कि कोरोना वायरस अल्लाह की सजा है.

TikTok पर नोट चाटने का वीडियो डालने वाला शख्स गिरफ्तार

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में एक 38 साल के शख्स को कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ा एक विवादित टिक टॉक वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. इस वीडियो में वह कथित तौर पर नोटों को चाटते, उनसे अपनी नाक पोंछते हुए और यह कहते हुए दिख रहा है कि कोरोना वायरस अल्लाह की सजा है, जिसका कोई इलाज नहीं है.

  1. सय्यद जमील सय्यद बाबू मालेगांव से गिरफ्तार हुआ
  2. टिक टॉक पर कोरोना से जुड़ा एक विवादित वीडियो डाला था
  3. 7 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा गया

एक अधिकारी ने बताया कि सय्यद जमील सय्यद बाबू को मालेगांव में रमजानपुरा थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस से निपटने में GOOGLE ने लिया अहम फैसला, सरकारों की मदद के लिए यूजर लोकेशन डेटा प्रकाशित करने का फैसला

अधिकारी ने बताया, “उसने वीडियो में यह भी कहा कि महामारी अभी और फैलेगी. वीडियो के वायरल होने के बाद हमने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे मालेगांव की एक स्थानीय अदालत द्वारा 7 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.”

Trending news