बलिया गोलीकांड पर मायावती ने किया ट्वीट, योगी सरकार को दी ये सलाह
Advertisement
trendingNow1767102

बलिया गोलीकांड पर मायावती ने किया ट्वीट, योगी सरकार को दी ये सलाह

बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

फाइल फोटो

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया में सस्ते गल्ले की दुकान के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक में गोली चलने की घटना पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने शुक्रवार को गहरी चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था दम तोड़ चुकी है.

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'उत्तर प्रदेश के बलिया की हुई घटना अति-चिंताजनक है और अब भी महिलाओं एवं बच्चियों पर आए दिन हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहां कानून-व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा. बसपा की यह सलाह.' 

बता दें कि बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में गुरुवार को सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान के चयन को लेकर बुलाई गई बैठक के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. मृतक के परिजनों ने आरोपी धीरेन्द्र सिंह को बीजेपी विधायक का करीबी बताया है. इसी के साथ मौके पर मौजूद पुलिस वालों पर आरोपी को पकड़ने के बाद फरार करवाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें: बलिया गोलीकांड: बड़ा सवाल! पुलिस की पकड़ से कैसे फरार हो गया आरोपी?

इस बीच योगी सरकार वारदात के बाद सख़्त नजर आ रही है. मुख्यमंत्री ने एसडीएम, सीओ और अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के आदेश दिए. वहीं आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इस वारदात में अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाएगी. अगर अधिकारियों की भूमिका इसमें पाई जाती है तो आपराधिक मामलों के तहत उन पर कार्रवाई की जाएगी.

मृतक के परिजनों का आरोप है कि धीरेन्द्र सिंह बीजेपी नेता है लेकिन बीजेपी के जिलाअध्यक्ष के मुताबिक आरोपी धीरेन्द्र सिंह संगठन में किसी भी पद पर मौजूद नहीं हैं.

वहीं विपक्षी पार्टियों ने बलिया हत्याकांड के बाद एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

ये भी देखें-

Trending news