VIDEO: कोरोना के मरीज को ले जा रही एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी पर पथराव, तोड़फोड़
Advertisement
trendingNow1668147

VIDEO: कोरोना के मरीज को ले जा रही एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी पर पथराव, तोड़फोड़

कोरोना (coronavirus) पॉजिटिव व्‍यक्ति के परिजनों को लेकर जा रही एंबुलेंस पर पथराव और तोडफोड़ का मामला सामने आया है.

VIDEO: कोरोना के मरीज को ले जा रही एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ी पर पथराव, तोड़फोड़

मुरादाबाद:  कोरोना (coronavirus) पॉजिटिव व्‍यक्ति के परिजनों को लेकर जा रही एंबुलेंस पर पथराव और तोडफोड़ का मामला सामने आया है. दरअसल हाल में कोरोना पॉजिटिव एक शख्‍स की मौत हो गई थी. उसके बाद मेडिकल टीम और पुलिस उसके परिवार को क्‍वारंटाइन करने के लिए लेने पहुंची. उनको लेकर जब एंबुलेंस में टीम जाने लगी तो ये घटना घटी. इसमें डॉक्‍टर, फार्मासिस्‍ट समेत तीन लोग घायल हो गए. एंबुलेंस के ड्राइवर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ''जब हमारी टीम कोरोना के संदिग्‍ध को लेकर एंबुलेंस में बैठी तो अचानक भीड़ आ गई. कुछ डॉक्‍टर वहां फंस गए. हम लोग घायल भी हुए.'' घटना के वक्‍त का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

  1. इस घटना में तीन लोग घायल हुए
  2. सीएम योगी ने लिया मामले का संज्ञान
  3. पथराव करने वालों पर लगेगा NSA

घटना के संबंध में सीएमओ ने कहा कि आज बहुत भी दुर्भाग्‍यपूर्ण घटना घटी. एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि दोषियों को चिन्हित करने के बाद उनके खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाएगी. मेडिकल टीम के कुछ सदस्‍यों को चोटें आई हैं. ये सेक्‍शन 144 का उल्‍लंघन है. इसके साथ ही महामारी एक्‍ट, आपदा प्रबंधन एक्‍ट का उल्‍लंघन भी किया गया है. दोषियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी.

मुरादाबाद प्रकरण पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान, पथराव करने वालों पर लगेगी रासुका

WATCH: VIDEO

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में हुई घटना का संज्ञान लिया है. उन्‍होंने कहा कि पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी,  स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मियों  पर हमला अक्षम्य अपराध है इसकी निंदा की जाती है ऐसे दोषियों के खिलाफ रासुका (NSA) के तहत कार्यवाही की जायेगी. राजकीय नुकसान  की भरपाई उनसे सख्ती से जायेगी.  जिला प्रशासन से ऐसे लोगों को चिन्हित करने को कहा गया है.

सीएम योगी ने कहा, ''स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स व कर्मी सभी सफाई अभियान से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी, सुरक्षा में लगे सभी पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी इस आपदा की घड़ी में दिन-रात सेवा कार्य में जुटे हैं. दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय संपत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख्‍ती से की जाएगी. जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती बरते.

Trending news