गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने प्रदेश सरकार से वापस लिया समर्थन, मंत्रिमंडल से गए थे 3 मंत्री
Advertisement

गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने प्रदेश सरकार से वापस लिया समर्थन, मंत्रिमंडल से गए थे 3 मंत्री

सावंत ने शनिवार को चार मंत्रियों को कैबिनेट से निकाल दिया. इसमें एक मंत्री भी शामिल है जो निर्दलीय विधायक था.

गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में इस समय भाजपा के 27 विधायक हैं और इसे दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

पणजी: क्षेत्रीय पार्टी गोवा फॉरवर्ड ने रविवार को औपचारिक रूप से भाजपा की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया. क्षेत्रीय पार्टी ने प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से अपने तीन मंत्रियों को बर्खास्त किए जाने के अगले दिन समर्थन वापस लिया है. राज्यपाल मृदुला सिन्हा को रविवार को लिखे एक पत्र में गोवा फॉरवर्ड के अध्यक्ष व अब पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई ने कहा, "गोवा फॉरवर्ड पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति व विधायक दल की आज बैठक हुई और प्रमोद सावंत की अगुवाई वाली भाजपा सरकार से सर्वसम्मति से समर्थन वापस लेने का फैसला लिया गया."

सावंत ने शनिवार को चार मंत्रियों को कैबिनेट से निकाल दिया. इसमें एक मंत्री भी शामिल है जो निर्दलीय विधायक था. ऐसा सावंत के मंत्रिमंडल में चार नए चेहरों को शामिल करने करने के लिए किया गया. इसमें से तीन कांग्रेस से दल बदलकर आए हैं. ये तीन, 10 विधायकों के दल का हिस्सा हैं, जो विपक्षी पार्टी से टूटकर आए हैं और 10 जुलाई को भाजपा में विलय कर लिया. गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा में इस समय भाजपा के 27 विधायक हैं और इसे दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

Trending news