महाराष्ट्र में प्याज के दामों ने निकाले आंसू, पहुंचा 140 के पार
Advertisement

महाराष्ट्र में प्याज के दामों ने निकाले आंसू, पहुंचा 140 के पार

देश की सबसे बडी प्याज मंडी लासलगाव में प्याज के भाव में तेजी आई है. 

.(फाइल फोटो)

किरण ताजणे, नासिक: देश की सबसे बडी प्याज मंडी लासलगाव में प्याज के भाव में तेजी आई है. लासलगाव मंडी में एक क्विंटल प्याज का औसत भाव 6500 रुपए है. पिछले सप्ताह लासलगाव में रब्बी प्याज को 7950 रुपए तक यह भाव पहुंचा था. उधर बेमौसम बारिश से प्याज की फसल बर्बाद हुई है. प्याज के आवक घट गई है. नवी मुंबई के एपीएमसी मार्केट में होलसेल प्याज का दाम 20 रुपए किलो से 90 रुपए किलो तक पहुंचा है. तो वहीं नवी मुंबई की सब्जी मंडियों में 120 रुपए से 140 रुपए तक प्याज के दाम पहुंचे है.

नवी मुंबई की मुंबई कृषी उत्पन्न बाजार समिती याने एपीएमसी मार्केट में नासिक, पुणे और अहमदनहर जिले के साथ महाराष्ट्र के बाहर से भी प्याज की आवक होती है. ईस मार्केट में गुरुवार को प्याज की 117 गाडीया दाखिल हुई. इसी एपीएमसी मार्केट सें मुंबई , ठाणे , कल्याण , डोंबिवली इलाकेमें खुदरा व्यापारी प्याज खरीदने यहाँ आते है.

Trending news