महाराष्ट्र सरकार का दावा, 10 साल में आग की 49,000 हुईं घटनाएं, 609 की मौत
Advertisement

महाराष्ट्र सरकार का दावा, 10 साल में आग की 49,000 हुईं घटनाएं, 609 की मौत

महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बताया कि पिछले एक दशक में मुंबई में आग लगने की करीब 49,000 घटनाएं हुईं जिनमें 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.

10 साल में झुग्गियों में 3,151 आग लगने की घटनाएं हुई हैं.(फाइल फोटो)

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को बताया कि पिछले एक दशक में मुंबई में आग लगने की करीब 49,000 घटनाएं हुईं जिनमें 600 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. शहरी विकास राज्य मंत्री रंजीत पाटिल ने विधानसभा को बताया कि 2008 से 2018 के बीच आग से संबंधित 49,391 घटनाएं हुईं. उन्होंने बताया कि बिजली प्रणाली में खामियों की वजह से 33,946 घटनाएं हुईं जबकि गैस के रिसाव की वजह से आग लगने की 14,329 घटनाएं हुईं. अन्य घटनाएं दूसरी वजहों से हुईं. मंत्री ने बताया कि आग से संबंधित घटनाओं में 609 लोगों और सात दमकलकर्मियों की मौत पिछले एक दशक में हुई.

fallback

वहीं 110.42 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति को नुकसान पहुंचा. पाटिल इस साल 30 अक्टूबर को उपनगरीय बांद्रा में झुग्गी क्षेत्र में लगे भयानक आग की घटना से संबंधित ध्यान आकर्षण नोटिस का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल में झुग्गियों में 3,151 आग लगने की घटनाएं हुई हैं. 

इनपुट भाषा से भी 

Trending news