Trending Photos
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज गुजरात (Gujarat) के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे. वे पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के निधन पर उनके परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे. साथ ही कई कार्यों का भी उद्धाटन करेंगे.
जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे पहले अहमदाबाद पहुँच कर केशुभाई के परिवार के साथ मुलाक़ात कर सांत्वना देंगे. इस दौरान वे अहमदाबाद में अपनी मां हीरा बा से भी मुलाकात कर सकते हैं. उसके बाद वे जंगल पार्क, फेरी बोट, भारत भवन, एकता मॉल, चिल्ड्रन पार्क, ग्लो गार्डन, कैक्टस गार्डन और एकता नर्सरी का भी उद्धाटन करेंगे. शाम 6 बजे वे केवडिया में ही रात को ठहरेंगे.
दौरे के अगले दिन पीएम 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे आरोग्य कार्यक्रम का उद्धाटन करेंगे. इसके बाद वे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर चरण पूजन करेंगे. सुबह 8 बजे वे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में एकता परेड की सलामी लेंगे. सुबह 8:45 बजे वे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे IAS अधिकारियों को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इसके बाद वे सी प्लेन का उद्धाटन कर अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे.
LIVE TV