प्रियंका चोपड़ा ने की 'द स्काइ इज पिंक' के लिए शोनाली बोस की तारीफ, कहा कुछ ऐसा
topStories1hindi573929

प्रियंका चोपड़ा ने की 'द स्काइ इज पिंक' के लिए शोनाली बोस की तारीफ, कहा कुछ ऐसा

भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' की निर्देशक शोनाली बोस की जमकर सराहना की है. 

प्रियंका चोपड़ा ने की 'द स्काइ इज पिंक' के लिए शोनाली बोस की तारीफ, कहा कुछ ऐसा

नई दिल्ली: भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra) ने अपनी फिल्म 'द स्काइ इज पिंक' की निर्देशक शोनाली बोस की जमकर सराहना की है. प्रियंका (Priyanka Chopra) ने इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाला एक नोट लिखा है जिसमें उन्होंने शोनाली को फिल्म की असली स्टार बताते हुए उन्हें टैग किया है. टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में शनिवार को इस फिल्म का प्रीमियर हुआ जिसके बाद प्रियंका ने सोशल मीडिया पर यह नोट लिखा.


लाइव टीवी

Trending news