जयपुर: हनुमान मंदिर के गोठ कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, की पुजा-अर्चना
Advertisement

जयपुर: हनुमान मंदिर के गोठ कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल कलराज मिश्र, की पुजा-अर्चना

दी बार एसोसिएशन की ओर से खोले के हनुमान मंदिर में गोठ का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र भी अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे. 

जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र. (फोटो साभार: twitter.com)

महेश पारीक, जयपुर: दी बार एसोसिएशन की ओर से जयपुर(Jaipur) के खोले के हनुमान मंदिर(Hanuman Mandir) में गोठ का आयोजन किया गया. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र(Kalraj Mishra) भी अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुंचे. राज्यपाल ने मंदिर में प्रदेश की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की.

इस दौरान पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि वकीलों को अदालतों में कई बार झूठ का भी सहारा लेना पड़ता होगा. इस प्रवृत्ति में जरा सा भी सुधार हुआ तो जनता का बड़ा कल्याण होगा. वे व्यवहारिक तौर पर ये देख चुके हैं, इसलिए ऐसा बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा की गरीबों को मुकदमे में तारीख से पीछा छूट जाए. तो उससे भी जनता का भला होगा. वकीलों का आम आदमी से जितना संबंध रहता है, उतना शायद ही किसी का रहता होगा.

कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से राज्यपाल दंपति का सम्मान किया गया. वहीं हजारों वकीलों ने गोठ का आनंद लिया.

Trending news