अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत, मोटेरा तक करेंगे रोड शो
Advertisement

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत, मोटेरा तक करेंगे रोड शो

ट्रंप अहमदाबाद के अलावा दिल्ली और आगरा भी जाएंगे. यूएस प्रेजिडेंट अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में शामिल होंगे.

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पीएम मोदी करेंगे डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत, मोटेरा तक करेंगे रोड शो

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच रणनीतिक संबंध लगातार मजबूत हो रहे है. इसी फेहरिस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) 24 और 25 फरवरी का भारत दौरे पर आएंगे. 24 फरवरी को 11 बजे के आसपास ट्रंप अहमदाबाद पहुंचेंगे. इस दौरान ट्रंप अहमदाबाद के अलावा दिल्ली और आगरा भी जाएंगे. यूएस प्रेजिडेंट अहमदाबाद में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान मोटेरा स्टेडिम भव्य आयोजन किया जा रहा है. स्टेडियम के भीतर और बाहर बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहेंगे. इसके अलावा दिल्ली में पीएम मोदी यूएस राष्ट्रपति ट्रंप को लंच देंगे. इस लंच का आयोजन राष्टपति भवन के बैंक्वेट में किया गया है.

जानिए क्या राष्ट्रपति ट्रंप के दौरे का पूरा शेड्यूल

- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप 24 फरवरी दोपहर से पहले अहमदाबाद पहुंचेंगे. 

- इसके बाद दोनों नेता रोड शो करते हुए मोटेरा स्टेडियम तक पहुंचेंगे. इस दौरान कुछ देर के लिए दोनों नेता करीब 15 मिनट के लिए साबरमती आश्रम भी रुकेंगे.

- दोपहर 12.30 बजे पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

- दोपहर 03.30 बजे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- इस बस में सवार होकर ताज का दीदार करने जायेंगे ट्रंप

- शाम 5 बजे डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ताज महल पहुंचेंगे. इसके बाद दोनों दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगें.

- दिल्ली पहुंचने के बाद डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया दिल्ली के आईटीसी मौर्या में रात्रि विश्राम करेंगे.

- अगले दिन 25 फरवरी को सुबह 10 बजे डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.

- सुबह 10.45 बजे ट्रंप और मेलानिया महात्मा गांधी की समाधि राजघाट जाएंगे.

यह भी पढ़ें- 'सामना' में ट्रंप दौरे को लेकर तंज- गरीबी छिपाने के लिए क्या देश भर में खड़ी की जाएंगी दीवारें?

- सुबह 11.30 बजे हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की साझा प्रेस वार्ता होगी.

- दोपहर 03.30 बजे डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी एंबेसी में सीईओ राउंड टेबल में हिस्सा लेंगे.

- राष्ट्रपति भवन में बैंक्वेट के बाद 25 फरवरी की शाम को ट्रम्प की वापसी है.

Trending news