राजनीतिक हालात का जायजा लेने के लिए, शरद पवार ने एक जून को बुलाई NCP नेताओं की बैठक
Advertisement

राजनीतिक हालात का जायजा लेने के लिए, शरद पवार ने एक जून को बुलाई NCP नेताओं की बैठक

शरद पवार द्वारा बुलाई बैठक यहां वाई वी चह्वाण केंद्र में एक जून को होगी जिसमें सांसद, विधायक और अहम नेता शामिल होंगे.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार (फाइल फोटो)

मुंबई: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र में राजनीतिक स्थिति का जायजा लेने के लिए अपनी पार्टी के नेताओं और सांसदों की बैठक बुलाई है.  हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में एनसीपी -कांग्रेस गठबंधन के खराब प्रदर्शन के बाद यह बैठक बुलाई गई है.

बता दें गठबंधन ने महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में से केवल पांच पर जीत दर्ज की जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने 41 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की.

प्रदेश एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने मंगलवार को यहां कहा कि पवार द्वारा बुलाई बैठक यहां वाई वी चह्वाण केंद्र में एक जून को होगी जिसमें सांसद, विधायक और अहम नेता शामिल होंगे. एनसीपी ने चार लोकसभा सीटें जीती और कांग्रेस ने महज एक सीट जीती. शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी द्वारा समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत दर्ज की.

साल के अंत से पहले होंगे विधानसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र साल के अंत से पहले होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रहा है.  इस बीच, महाराष्ट्र एनसीपी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने मावल लोकसभा क्षेत्र से अपने बेटे पार्थ की हार के लिए जिम्मेदारी ली है. यह पार्थ का पहला चुनाव था. शिवसेना के श्रीरंग बारने ने इस सीट से पार्थ को हराया.

चुनाव नतीजों का विश्लेषण करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया था.

Trending news