दिल्ली मेट्रो में गड़बड़ी के चलते बाधित रही सेवा, जानें कहां-कहां हुई दिक्कत
Advertisement

दिल्ली मेट्रो में गड़बड़ी के चलते बाधित रही सेवा, जानें कहां-कहां हुई दिक्कत

लाइन चार ब्लू लाइन की शाखा है. यह यमुना बैंक और वैशाली स्टेशनों के बीच है. अधिकारी ने कहा, ‘सेवा जल्द बहाल हो गयी और सवा नौ बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया.’ 

फाइल फोटो

नई दिल्ली: राजौरी गार्डन स्टेशन के पास तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर आज सेवा कुछ देर तक बाधित रही. ब्लू लाइन या लाइन तीन / चार द्वारका सेक्टर -21 को नोएडा सिटी सेंटर / वैशाली से जोड़ती है. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डी एम आर सी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सिग्नल संबंधी दिक्कत के कारण राजौरी गार्डन स्टेशन के निकट लाइन - तीन पर ट्रेन सेवा सुबह नौ बजे से सवा नौ बजे तक कुछ समय के लिए प्रभावित हुई. इस वजह से राजौरी गार्डन स्टेशन की ओर आने वाली ट्रेनें रोकी गयीं और लाइन तीन / चार के बाकी खंडों पर ट्रेन आवाजाही नियंत्रित की गयी. 

लाइन चार ब्लू लाइन की शाखा है. यह यमुना बैंक और वैशाली स्टेशनों के बीच है. अधिकारी ने कहा, ‘सेवा जल्द बहाल हो गयी और सवा नौ बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया.’ 

ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के बाहर धंसी सड़क
मालूम हो कि 20 जुलाई को नवनिर्मित ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के बाहर शुक्रवार सुबह सड़क धंस गई, जिसके चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) को तुरंत उचित कदम उठाना पड़ा. मैजेंटा लाइन पर पड़ने वाला स्टेशन दक्षिणी दिल्ली के इलाकों को नोएडा और पश्चिमी दिल्ली से जोड़ता है. डीएमआरसी के प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा, "ग्रेटर कैलाश मेट्रो स्टेशन के बाहर एक फुटपाथ का एक हिस्सा भारी बारिश और जल भराव के कारण धंस गया. यह निचला इलाका है, जहां अक्सर जल निकासी संबंधी समस्या होती रहती है."

उन्होंने कहा, "मरम्मत कार्य प्रगति पर है और प्रभावित क्षेत्र कल (शनिवार) सुबह पूरी तरह से बहाल हो जाएगा. हालांकि, मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से बॉटनिकल गार्डन से जनकपुरी वेस्ट मैजेंटा लाइन पर संचालित हो रही हैं." अनुज ने कहा कि डीएमआरसी अब भविष्य में इस तरह की समस्या की पुनरावृत्ति से बचने के लिए सड़क के नीचे अतिरिक्त कंक्रीट भर रहा है.

Trending news