तेलंगाना चुनाव 2018: TRS से जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे कोपुला ईश्वर?
Advertisement

तेलंगाना चुनाव 2018: TRS से जीत की हैट्रिक लगा पाएंगे कोपुला ईश्वर?

इस सीट पर अब तक TRS का कब्जा रहा है.

वर्तमान विधायक और TRS प्रत्याशी कोपुल ईश्वर.

नई दिल्ली: धर्मापुरी विधानसभा पेद्दापल्ली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस विधानसभा का निर्माण 2008 में हुआ था. निर्माण के बाद से कोपुला इश्वर TRS से यहां के विधायक चुने जाते रहे हैं. 2011 जनगणना के मुताबिक, यहां की आबादी 2,77,103 है. पूरी आबादी गांवों में रहती है. शहरी आबादी न के बराबर है. पूरी आबादी में 22.12 फीसदी एससी की है और 2.23 फीसदी एसटी है.

2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे
2014 चुनाव में TRS के कोपुला ईश्वर ने कांग्रेस के लक्ष्मण कुमार को 18,679 वोटों से हराया था. 2009 विधानसभा और 2010 उपचुनाव में भी कोपुला ईश्वर ने कांग्रेस के लक्ष्मण कुमार को हराया था.

किस प्रत्याशी को कितने फीसदी वोट मिले? 
कोपुला ईश्वर को 46.68 फीसदी वोट मिले थे. उन्हें 67,836 वोट मिले थे. कांग्रेस के लक्ष्मण कुमार को 33.82 फीसदी वोट मिले थे. उन्हें 49,157 वोट मिले थे. कुल 1,43,333 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. कुल 74.93 फीसदी वोटिंग हुई थी.

मतदाताओं की कुल संख्या
2017 की डेटा के मुताबिक, यहां मतदाताओं की संख्या 1,91,111 है. इनमें 94,863 पुरुष वोटर हैं. महिला वोटरों की संख्या 96,243 है.

तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. नोटिफिकेशन 12 नवंबर को जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है. वर्तमान में यहां पर के. चंद्रशेखर राव की नेतृत्व वाली TRS (तेलंगाना राष्ट्र समिति) यहां सत्ता में थी. सीएम चंद्रशेखर राव की अनुशंसा पर 6 सितंबर 2018 को विधानसभा को भंग कर दिया गया था. तेलंगाना के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो रहे हैं. 7 दिसंबर को तेलंगाना के साथ राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं.

Trending news