तेलंगाना चुनाव: कारवान सीट पर AIMIM दोहरा पाएगी जीत?
Advertisement
trendingNow1462059

तेलंगाना चुनाव: कारवान सीट पर AIMIM दोहरा पाएगी जीत?

AIMIM के कौसर मोईऊद्दीन ने BJP के बद्दम रेड्डी को 37,777 वोटों से हराया था.

प्रतीकात्मक फोटो.

हैदराबाद: कारवान विधानसभा हैदराबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा का गठन 1952 में हुआ था. 2011 जनगणना के मुताबिक, यहां की कुल आबादी 2,60,096 है. पूरी आबादी शहरों में रहती है. एससी की आबादी 6.97 फीसदी और एसटी की आबादी 3.13 फीसदी है.

2014 चुनाव के नतीजे
AIMIM के कौसर मोईऊद्दीन ने BJP के बद्दम रेड्डी को 37,777 वोटों से हराया था. TRS के जीवन सिंह तीसरे नंबर पर रही.

किस प्रत्याशी को कितना फीसदी वोट मिला
कौसर मोईऊद्दीन को 54.20 फीसदी और बद्दम रेड्डी को 30.50 फीसदी वोट मिले. कुल 55.70 फीसदी मतदान हुआ. कौसर मोईऊद्दीन को 86,391 और बद्दम रेड्डी को 48,614  वोट मिले. कुल 1,60,129 मतदाताओं ने मताधिकार क बीजेपीा प्रयोग किया.

मतदाताओं की संख्या
इस सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 2,86,436 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,51,304 और महिला मतदाताओं की संख्या 1,35,083 है.

तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. नोटिफिकेशन 12 नवंबर को जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है. वर्तमान में यहां पर के. चंद्रशेखर राव की नेतृत्व वाली TRS (तेलंगाना राष्ट्र समिति) यहां सत्ता में थी. सीएम चंद्रशेखर राव की अनुशंसा पर 6 सितंबर 2018 को विधानसभा को भंग कर दिया गया था. तेलंगाना के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो रहे हैं. 7 दिसंबर को तेलंगाना के साथ राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं.

Trending news