तेलंगाना चुनाव 2018: TRS ने अपने वर्तमान विधायक गोवर्धन रेड्डी को मैदान में उतारा
Advertisement
trendingNow1461646

तेलंगाना चुनाव 2018: TRS ने अपने वर्तमान विधायक गोवर्धन रेड्डी को मैदान में उतारा

2014 विधानसभा चुनाव में TRS के बाजीरेड्डी गोवर्धन ने चुनाव जीता था. 

गोवर्धन बाजीरेड्डी.

नई दिल्ली: निजामाबाद रूरल, निजामाबाद संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले 7 विधानसभाओं में से एक है. इस विधानसभा का निर्माण 2008 में किया गया था. यह निजामाबाद जिले का ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र है. यह सीट जनरल कैटेगरी के लिए है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां की कुल आबादी 3,22,781 है. करीब 98 फीसदी आबादी ग्रामीण है केवल दो फीसदी ही शहरी आबादी है. इनमें से एससी की आबादी 14.11 फीसदी है और एसटी की आबादी 14.76 फीसदी है. 2009 चुनाव में TDP और 2014 में TRS के विधायक चुने गए.

2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे
2014 विधानसभा चुनाव में TRS के बाजीरेड्डी गोवर्धन ने चुनाव जीता था. उन्होंने कांग्रेस के डी. श्रीनिवास को 26,547 वोटों से हराया था. तीसरे नंबर पर बीजेपी रही थी. 

किस प्रत्याशी को कितने फीसदी वोट मिले? 
बाजीरेड्डी गोवर्धन को करीब 46.52 फीसदी वोट मिला था. उन्हें 78,107 वोट मिले थे. निकटतम प्रतिद्वंद्वी डी श्रीनिवास को केवल 30.71 फीसदी वोट मिले थे. उन्हें 51,560 वोट मिले थे. कुल 1,67,906 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. कुल 74.83 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था.

मतदाताओं की कुल संख्या
2014 चुनाव के दौरान इस विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 2,07,823 थी. इनमें पुरुष मतदाता 98,043 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,09,763 है.

तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. नोटिफिकेशन 12 नवंबर को जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है. वर्तमान में यहां पर के. चंद्रशेखर राव की नेतृत्व वाली TRS (तेलंगाना राष्ट्र समिति) यहां सत्ता में थी. सीएम चंद्रशेखर राव की अनुशंसा पर 6 सितंबर 2018 को विधानसभा को भंग कर दिया गया था. तेलंगाना के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो रहे हैं. 7 दिसंबर को तेलंगाना के साथ राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं.

Trending news