तेलंगाना चुनाव: पतनचेरू सीट से TRS ने वर्तमान विधायक महिपाल रेड्डी को उतारा
Advertisement
trendingNow1461731

तेलंगाना चुनाव: पतनचेरू सीट से TRS ने वर्तमान विधायक महिपाल रेड्डी को उतारा

पिछले चुनाव में TRS के जी मैपाल रेड्डी ने TDP के एम सपनादेव को 18,886 वोटों से हराया था. 

वर्तमान विधायक महिपाल रेड्डी.

हैदराबाद: पतनचेरु विधानसभा मेडक संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यह जनरल कैटेगरी के अंतर्गत आता है. इसका गठन 2008 में हुआ था. पहली बार कांग्रेस और दूसरी बार TRS के उम्मीदवार ने चुनाव जीत दर्ज की थी. तेलंगाना का यह सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल हब है. इसके अलावा यहां मेडिकल डिवाइस पार्क और वेब हब भी है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां की कुल आबादी 2,93,482 है. 72.24 फीसदी आबादी शहरों में रहती है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 27.76 फीसदी आबादी रहती है. कुल आबादी में एससी 13 फीसदी और एसटी 2 फीसदी है.

2014 विधानसभा चुनाव के नतीजे
पिछले चुनाव में TRS के जी मैपाल रेड्डी ने TDP के एम सपनादेव को 18,886 वोटों से हराया था. 

किस प्रत्याशी को कितने फीसदी वोट मिले? 
जी मैपाल रेड्डी को 37.06 फीसदी वोट मिले जबकि एम सपनादेव को 27.60 फीसदी वोट मिले. कुल 72.14 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 1,99,619 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें मैपाल रेड्डी को 73,986 वोट और एम सपनादेव को 55,100 वोट मिले.

मतदाताओं की कुल संख्या
इस विधानसभा सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 1,98,461 है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,06,951 और महिला मतदाता 92,904 हैं.

तेलंगाना में एक चरण में 7 दिसंबर 2018 को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. मतगणना 11 दिसंबर को होगी. नोटिफिकेशन 12 नवंबर को जारी होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 22 नवंबर है. वर्तमान में यहां पर के. चंद्रशेखर राव की नेतृत्व वाली TRS (तेलंगाना राष्ट्र समिति) यहां सत्ता में थी. सीएम चंद्रशेखर राव की अनुशंसा पर 6 सितंबर 2018 को विधानसभा को भंग कर दिया गया था. तेलंगाना के साथ-साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में चुनाव हो रहे हैं. 7 दिसंबर को तेलंगाना के साथ राजस्थान में चुनाव होने जा रहे हैं.

Trending news