सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में होगी कैशलेस ई-टिकटिंग
Advertisement

सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में होगी कैशलेस ई-टिकटिंग

14 दिनों के दूसरे चरण के ट्रायल के अंतर्गत 60 मार्गों को शामिल किया गया है.

सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में होगी कैशलेस ई-टिकटिंग

नई दिल्ली: दिल्ली परिवहन विभाग (Delhi Transport Department) ने अपनी बसों में संपर्क रहित ई-टिकटिंग ऐप 'चार्टर' के चरण -2 ट्रायल को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. ऐप का ट्रायल परिवहन मंत्री द्वारा गठित एक विशेष टास्कफोर्स द्वारा कार्यान्वित किया गया, जिसमें परिवहन विभाग, इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT-D), दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड (DIMTS), दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टिट्यूट (WRI) के विशेषज्ञ शामिल थे.

7 से 21 सितंबर तक चलने वाले दूसरे चरण के इस ट्रायल में दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) के 4 डिपो- दिलशाद गार्डन, कैर डिपो, कुशक नाला डिपो और सुनहरी पुल्ला डिपो  के 60 से अधिक मार्गों को कवर किया गया. साथ ही साथ दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के 2 डिपो-हसनपुर डिपो और गाजीपुर डिपो से 1-1 रूट कवर किया गया. इस 14 दिन की अवधि में, ऐप के माध्यम से खरीदे गए कुल 51,644 टिकटों में से 79.4% महिला यात्रियों द्वारा खरीदे गए मुफ्त पिंक टिकट शामिल हैं. ट्रायल के दौरान ऐप के माध्यम से औसतन 6% टिकट खरीदी गई, जबकि एसी बसों में  ऐप के माध्यम से 7% टिकट खरीदे गए.

ये भी पढ़ें:- भारत सरकार का तख्तापलट करने की थी दंगाइयों की साजिश, जांच में हुआ खुलासा

'चार्टर' ऐप को आईआईआईटी-दिल्ली के तकनीकी सहायता से विकसित किया गया है. इस ऐप के पहले चरण का ट्रायल रूट नंबर 473 की सभी क्लस्टर बसों में तीन दिनों के लिए किया गया था. 'चार्टर' ऐप को नवंबर 2020 के पहले सप्ताह तक सभी क्लस्टर और डीटीसी बसों में लागू किए जाने की संभावना है. गूगल प्लेस्टोर पर यह एप फुल वर्जन में उपलब्ध है. यात्री चाहें तो ऐप URL प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9910096264 पर 'Hi' लिख कर भी भेज सकतें हैं.

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा की 'इस ऐप को यात्रियों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. हमने उन सभी गड़बड़ियों को ठीक कर लिया है, जिन्हें हमने पिछले परीक्षणों में देखा था. हम टिकट खरीदने के लिए गैर-स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए एक प्रणाली विकसित करने के साथ, दैनिक और मासिक पास को शामिल करने की प्रक्रिया में भी हैं. हम नवंबर के पहले सप्ताह तक इस ऐप के अंतर्गत सभी क्लस्टर और डीटीसी बसों को कवर करने की उम्मीद कर रहे हैं.'

 

Trending news