नरीमन लाइट हाउस में 26/11 के पीड़ितों की याद में लगी पट्टिका का हुआ उद्घाटन
Advertisement

नरीमन लाइट हाउस में 26/11 के पीड़ितों की याद में लगी पट्टिका का हुआ उद्घाटन

26/11 हमले के पीड़ितों को समर्पित इस इमारत को नरीमन लाइट हाउस के नाम से जाना जाएगा.

फोटो सौजन्य: ANI

मुंबई: दक्षिण मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित नरीमन हाउस में सोमवार को 26/11 आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में बनाए जा रहे स्मारक के पहले चरण का उद्घाटन किया गया. 26/11 हमले के पीड़ितों को समर्पित इस इमारत को नरीमन लाइट हाउस के नाम से जाना जाएगा. इस स्मारक के पहले चरण में 26/11 हमले में मारे गए लोगों के नाम की पट्टिका का उद्घाटन किया गया. गौरतलब है कि नरीमन हाउस में यहूदी चाबड़ आंदोलन का संपर्क केंद्र था. आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को इसे भी निशाना बनाया था और यहां रहने वाले लोगों को बंधक बना लिया था. एनएसजी कमांडो ने कार्रवाई कर दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था.

fallback
फोटो साभार: ANI

पट्टिका पर है 26/11 हमले में मारे गए सभी लोगों के नाम
नरीमन लाइट हाउस नामक इस इमारत में 26/11 हमले में मारे गए सभी लोगों के नाम की पट्टिका लगाई गई है. रब्बी इजराइल कोजलोव्स्की ने रविवार (25 नवंबर) को इसके बारी में जानकारी देते हुए बताया था कि स्मारक के पहले चरण में 26/11 हमले में मारे गए लोगों के नाम की पट्टिका लगेगी. रब्बी ने कहा था, ''यह एक मात्र जगह है जो 26/11 हमले के पीड़ितों को समर्पित है. द ताज (होटल) और ओबरॉय (होटल) में पट्टिकाए हैं, लेकिन यह सिर्फ उन्हीं लोगों के लिये हैं जिनकी मौत उन जगहों पर हुई थी.''

fallback
फोटो साभार: ANI

26/11 की एक ही हमला जो 6 अलग-अलग जगहों पर हुआ- रब्बी 
उन्होंने कहा था, ''जैसा कि हम जानते हैं कि यह छह अलग-अलग हमले नहीं थे बल्कि यह एक हमला था जो छह अलग-अलग जगहों पर हुआ. हमें महसूस हुआ कि हमें एक ऐसी जगह बनाने की जरूरत है जो मारे गए सभी लोगों की याद में हो.'' 

(इनपुट भाषा से)

Trending news