अजब-गजब: 35 साल पहले दादा चुरा ले गए थे जीप, पोते ने घर जाकर लौटाई
Advertisement

अजब-गजब: 35 साल पहले दादा चुरा ले गए थे जीप, पोते ने घर जाकर लौटाई

गुजरात के बनासकांठा के चालवा गांव में सोनी परिवार की एक चार पहिया गाड़ी (जीप) चोरी होने के 35 साल बाद वापस आ गई है.

बनासकांठा जिले के लाखणी तहसील के चालवा गांव में रहने वाले सुरेश सोनी की थी जीप

अलकेश राउ, बनासकांठा: आपने चोरी के कई मामले सुने होंगे लेकिन अब हम जिस चोरी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं वह अपने आप में अकल्पनीय है. जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि कोई कभी भी ऐसा नहीं सोच सकता कि उसकी चोरी हुई चीज 35 साल बाद अचानक किसी दिन उसके पास वापस आ जाएगी. यह अनोखा वाक्या हुआ है गुजरात के बनासकांठा के चालवा गांव में जहां सोनी परिवार की एक चार पहिया गाड़ी (जीप) चोरी होने के 35 साल बाद वापस आ गई है. 

  1. बनासकांठा में 35 साल बाद वापस मिली चोरी हुई जीप
  2. परिवार ने खो दी थी उम्मीद, की थी ढ़ूंढने की कोशिश
  3. चोरी करने वाले व्यक्ति के पोते ने वापस लौटाई जीप

जीप का हुआ खास स्वागत
इस अप्रत्याशित खुशी के बाद लोग खुशी में नाच रहे हैं, मिठाइयां बांटी जा रही हैं. यही नहीं ढोल-नगाड़ों की थाप लोगों को थिरकने को मजबूर भी कर रही है. क्या बच्चे, क्या जवान, और क्या बूढ़े और क्या महिलाएं सबके सब इस खुशी में नाच रहे हैं. जीप जब वापस अपने मालिक के घर पहुंची तो वहां महिलाओं ने जीप को तिलक लगाया और पूजा की जिसके बाद जीप पर फूल भी बरसाए गए.

fallback

काफी कोशिश के बाद भी नहीं मिली थी जीप
जानकारी के मुताबिक बनासकांठा जिले के लाखणी तहसील के चालवा गांव में रहने वाले सुरेश सोनी की जीप 1985-1986 में घर के पास पार्क की थी और रात के वक्त कुछ अनजान लोग जीप उठा कर ले गए थे. जीप वापस आने की आस के साथ गांव के एक मंदिर की मन्नत रखी थी और जीप को ढूंढने के काफी कोशिश की थी लेकिन जीप मिली नहीं थी. जिसके कुछ वक्त बाद वो लोग कार को भूल भी गए थे. लेकिन अब गाड़ी चोरी करने वाले व्यक्ति के पोते ने जीप वापस लौटाई है.

परिवार ने खो दी थी उम्मीद
काफी मशक्कत के बाद भी जब गाड़ी नहीं मिली तो परिवार ने मान लिया था कि अब यह कभी भी दोबारा नहीं मिलेगी. लेकिन 35 साल बाद एक शख्‍स सोनी परिवार के घर पर आया और बोला आपकी 35 साल पहले गाड़ी चोरी हो गई थी. वह लौटाने आया हूं. 

इस वजह से चोर के पोते ने वापस लौटाई जीप
घटना के 35 साल बाद जीप चोरी करने वाले व्यक्ति के पोते ने परिवार में सुख-शांति बनी रहे और पराई चीजें पत्थर के समान होती हैं ऐसा मानकर अपने दादा के द्वारा चोरी की गई जीप को उसके मालिक सुरेश भाई को उनके गांव चालवा जाकर लौटाई. कई सालों बाद जीप चालवा गांव में वापस आने की वजह से काफी लोग उसे देखने आए थे. इस दौरान सुरेश सोनी के परिवार के द्वारा गाड़ी की पूजा और स्वागत भी किया गया.

जीप आने के बाद नहीं रखी कोई रंजिश
वहीं दूसरी ओर गाड़ी के असली मालिक ने जीप का स्वागत करने के बाद किसी भी प्रकार की रंजिश रखे बिना जीप लेकर आने वाले दंपति को सम्मान के साथ वापस विदा भी किया. जीप लौटाने के बाद चोर का परिवार भी खुश है और 35 साल बाद अपनी जीप वापस पाने की वजह से सोनी परिवार भी खुश है.

Trending news