भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में आज भी तेज बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मुंबई में आगामी दो दिनों तक ऐसे ही तेज बारिश होती रहेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: एक ओर जहां दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई शहर भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं तो दूसरी ओर मायानगरी मुंबई को तेज बारिश ने लोगों को राहत की सांस दी है. सोमवार को मुंबई में हुई मानसून की पहली बारिश ने न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, बल्कि कई सारी मुसीबतें भी लेकर आई है. बारिश के कारण देर शाम मुंबई की सड़कों पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में आज भी तेज बारिश के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि मुंबई में आगामी दो दिनों तक ऐसे ही तेज बारिश होती रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में 11 जून से 13 जून तक हल्की बारिश होगी. वहीं, 14 से 17 जून तक तेज बारिश के आसार हैं.
अरब सागर में कम दबाव के कारण मुंबई में बारिश
अरब सागर में बने कम दबाव के बाद मुंबई में भारी बारिश हो रही है. देर रात शुरू हुआ भारी बारिश का दौर सुबह तक कुछ इलाकों में जारी था. बारिश के चलते थाई एयरवेज का एक विमान रनवे पर साइट लाइट से टकरा गया.
देखिए LIVE TV
11 विमान किए गए डायवर्ट
मासून की पहली बारिश और खराब मौसम की वजह से मुंबई एयरपोर्ट से कम से कम 11 विमानों को डायवर्ट किए जाने की खबर है. तेज बारिश से जहां लोगों को राहत मिली तो इसका असर रेल सेवा पर भी देखने को मिला. कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट प्रवक्ता ने इस बारे में बताया कि भारी बारिश की वजह से दृश्यता कम हो गई है और संचालन को रोक दिया गया है. यूनाइटेड एयरलाइंस नेवार्क से मुंबई की तरफ आ रही फ्लाइटों को दिल्ली डायवर्ट किया गया है. बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट दुनिया की सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शामिल है.
प्री-मानसून बारिश को तरसी दिल्ली
दूसरी ओर, उत्तर भारत और दिल्ली का मौसम जानलेवा होता जा रहा है. मौसम को लेकर सोमवार को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है मंगलवार को लू भी खूब चलेगी और पारा भी 45 डिग्री के आसपास पहुंचेगा. परेशानी का एक सबब यह भी है कि इस दौरान राजधानी में प्री-मॉनसून बारिश कुछ राहत दे जाती थी, लेकिन इस महीने बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग के अनुसार इस महीने आज तक औसतन 7.9 मिलीमीटर बारिश पड़ जानी चाहिए, लेकिन अभी यह जीरो ही है.