दिल्ली-NCR में 3 दिन तक आसमान से बरसेगी आग, 46 डिग्री पार कर सकता है पारा
Advertisement
trendingNow1534186

दिल्ली-NCR में 3 दिन तक आसमान से बरसेगी आग, 46 डिग्री पार कर सकता है पारा

भीषण गर्मी के चलते कुछ हिस्सों में लोगों को गरम हवा के थपेड़ों का भी सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 जून तक दिल्ली में लू जैसी स्थिति बनी रहेगी. 

 भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज पारा 46 डिग्री पार कर सकता है.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है. 2013 मई के बाद मई 2019 महीने में इतनी ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. आने वाले दो दिन और दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज यानि की शनिवार को पारा 46 डिग्री पहुंच सकता है. इस दौरान धूल उड़ाने वाली गर्म और तेज हवा से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. 

यह भी पढ़ेंः नौतपा ने दिखाया अपना विकराल रूप, तापमान पहुंचा 40 डिग्री सेल्सियस के पार

3 जून तक रहेगा लू का कहर
भीषण गर्मी के चलते कुछ हिस्सों में लोगों को गरम हवा के थपेड़ों का भी सामना करना पड़ा. मौसम विभाग का अनुमान है कि 3 जून तक दिल्ली में लू जैसी स्थिति बनी रहेगी. इसमें विस्तार भी हो सकता है. लोगों को दोपहर में लू से बचने की सलाह भी दी गई है.

इसके साथ ही उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटवर्ती इलाके, झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, रायलसीमा, तमिलनाडु, केरल और विदर्भ के कुछ हिस्सें में तापमान सामान्य से काफी ऊपर जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्व और पश्चिम राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा की अलग-अलग हिस्सों में लू चलने का अनुमान है. 

 

Trending news