PFI करना चाहता था NRC-CAA के खिलाफ रैली, पश्चिम बंगाल पुलिस ने नहीं दी इजाजत- सूत्र
Advertisement

PFI करना चाहता था NRC-CAA के खिलाफ रैली, पश्चिम बंगाल पुलिस ने नहीं दी इजाजत- सूत्र

पश्चिमी बंगाल पुलिस के सूत्रों ने कहा कि, उनकी तरफ से पीएफआई को रैली करने की अनुमति नहीं दी गई है. 

PFI करना चाहता था NRC-CAA के खिलाफ रैली, पश्चिम बंगाल पुलिस ने नहीं दी इजाजत- सूत्र

कोलकाता : पश्चिम बंगाल पुल‍िस (West Bengal Police) ने पोपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) को एनआरसी (NRC) और सीएए (CAA) के खिलाफ रैली करने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. यह संगठन मुर्शिदाबाद जिले में आगामी 5 जनवरी को रैली करना चाहता था.

पश्चिमी बंगाल पुलिस के सूत्रों ने कहा कि, उनकी तरफ से पीएफआई को रैली करने की अनुमति नहीं दी गई है. 

खास बात यह है कि पीएफआई द्वारा छपवाए गए इन पैम्‍फ्लेट्स को लोगों में बांटा गया और लोगों से कहा गया कि वे एनआरसी, एनपीआर और सीएए के खिलाफ इस जन 5वीं रैली में शामिल हों. इसमें टीएमसी सांसद अबू ताहिर खान का नाम शामिल है.

fallback

हालांकि अबू ताहिर का कहना है कि अभी वह तय करेंगे कि वे इस रैली में जाएं या नहीं, लेकिन पीएफआई का कहना है कि अबू ताहिर और अन्य टीएमसी नेताओं ने उनकी रैली में उपस्थित होने की सहमति दी थी.

 

Trending news