Parakram Divas: PM Narendra Modi बोले- 'नेताजी के त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा देश'
Advertisement
trendingNow1833499

Parakram Divas: PM Narendra Modi बोले- 'नेताजी के त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा देश'

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 125वीं जयंती (Subhash Chandra Bose Jayanti 2021) पर याद करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने उन्हें भारत माता का सच्चा सपूत बाताया है. मोदी सरकार ने 23 जनवरी, नेताजी की जयंती को पराक्रम दिवस (Parakram Divas) के तौर पर मनाने का फैसला लिया है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 125वीं जयंती (Subhash Chandra Bose Jayanti 2021) पर याद किया. इस दौरान उन्होंने कहा, नेताजी भारत माता के सच्चे सपूत थे. देश उनके त्याग और समर्पण को कभी नहीं भूलेगा. बता दें, मोदी सरकार (Modi Government) ने हर वर्ष 23 जनवरी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की जयंती को पराक्रम दिवस (Parakram Divas) के तौर पर मनाने का फैसला लिया है.  

'भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी'

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhash Chandra Bose) की 125वीं जयंती पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है, 'महान स्वतंत्रता सेनानी और भारत माता के सच्चे सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन. कृतज्ञ राष्ट्र देश की आजादी के लिए उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा. #ParakramDivas'
 

 

पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) को भी याद किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'श्री बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. उन्होंने अपने आदर्श कायम रखे, उनके आदर्श अटूट थे. उन्होंने लोगों के कल्याण के लिए अथक प्रयास किए.'

 

गृह मंत्री ने भी किया नमन

वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भी नेताजी को नमन करते हुए ट्वीट किया है, 'नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के साहस और पराक्रम ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को नई शक्ति प्रदान की. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में अपने करिश्माई नेतृत्व से देश की युवाशक्ति को संगठित किया. स्वतंत्रता आन्दोलन के ऐसे महानायक की 125वीं जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन.'

 

एक और ट्वीट करते हुए गृह मंत्री ने लिखा है, 'सम्पूर्ण राष्ट्र नेताजी के पराक्रम और अविरल संघर्ष के लिए सदैव ऋणी रहेगा. उनकी जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें एक अभूतपूर्व श्रद्धांजलि दी है. समस्त देशवासियों को पराक्रम दिवस की शुभकामनाएं देता हूं.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news