Supertech Twin Towers Demolition: फिर बढ़ी सुपरटेक ट्विन टावर गिराने की मियाद, SC में सुनवाई के दौरान मिली ये तारीख
Advertisement
trendingNow11299539

Supertech Twin Towers Demolition: फिर बढ़ी सुपरटेक ट्विन टावर गिराने की मियाद, SC में सुनवाई के दौरान मिली ये तारीख

Supertech twin towers case: मामले में विस्तृत दलीलें सुनने के बाद, शीर्ष अदालत ने सीबीआरआई (CBRI) के वैज्ञानिक को इस मामले में संबंधित पक्षों को आवश्यक जानकारी के बारे में एक ईमेल लिखने के लिए कहा और नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) को 6 अगस्त को सभी पक्षों की बैठक बुलाने के लिए कहा है.

फाइल

Supertech twin towers demolition: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को नोएडा प्राधिकरण की उन दलीलों पर सहमति जताई है, जिसमें 28 अगस्त को विध्वंस में देरी होने की स्थिति में सुपरटेक ट्विन टावरों (Supertech twin towers) को गिराने के लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर तक के अतिरिक्त समय की मांग की गई थी. जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ नोएडा प्राधिकरण की दलीलों से सहमत थे, जिसका प्रतिनिधित्व वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र कुमार ने किया. वहीं नोएडा प्राधिकरण की याचिका में कहा गया है, 'किसी भी तकनीकी खराबी या मौसम संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर तक 7 दिन का समय दिया जाय.'

28 अगस्त तक थी मियाद

शीर्ष अदालत ने सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराने की नई समय सीमा 21 अगस्त के बजाय 28 अगस्त तय की थी. दरअसल 29 जुलाई को केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (CBRI), रुड़की ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उसे आसपास की इमारतों के संरचनात्मक ऑडिट, विस्फोट के कारण उत्पन्न कंपन के प्रभाव, विध्वंस के बाद के मलबे आदि के बारे में जानकारी नहीं मिली है.

एक हफ्ते की मिली इजाजत

शीर्ष अदालत को एडिफिस इंजीनियरिंग ने आश्वासन दिया था कि 21 अगस्त को विध्वंस किया जाएगा. हालांकि, आज की सुनवाई में सीबीआरआई (CBRI) के एक वैज्ञानिक डी.पी कानूनगो ने शीर्ष अदालत को सूचित किया कि संस्थान को ट्विन टावरों के विध्वंस के संबंध में पूरी जानकारी नहीं मिली है और उनकी फीस के रूप में 70 लाख रुपये भी बकाया हैं. तब कोर्ट ने नोएडा अथॉरिटी को विध्वंस प्रक्रिया के संबंध में सीबीआरआई से मदद लेने को कहा था.

विध्वंस के प्रभाव का पता लगाना जरूरी

कानूनगो ने कहा कि संस्थान को स्ट्रक्च रल ऑडिट, वाइब्रेशन मॉनिटरिंग रिपोर्ट और टेस्ट ब्लास्ट पर अतिरिक्त जानकारी जुटाने की जरूरत है, जो बिल्डिंग साइट पर किया गया था. उन्होंने कहा कि 30 भूमिगत गैस पाइपलाइन है, जो मेन टावर से 30 मीटर से 50 मीटर दूर है और इस पर विध्वंस के प्रभाव का पता लगाना महत्वपूर्ण है.

6 अगस्त को सभी पक्षों की अहम बैठक

शीर्ष अदालत ने कहा कि सीबीआरआई विस्फोट के डिजाइन, जमीनी कंपन, विध्वंस के बाद के मलबे आदि और आस-पास की इमारतों के संरचनात्मक ऑडिट के बारे में जानकारी चाहता है. कानूनगो ने कहा कि एक निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी, जो संरचनात्मक ऑडिट रिपोर्ट के बराबर नहीं है और साथ ही एडिफिस को सीबीआरआई को पूर्ण सहयोग देना चाहिए.

मामले में विस्तृत दलीलें सुनने के बाद, शीर्ष अदालत ने सीबीआरआई के वैज्ञानिक को इस मामले में संबंधित पक्षों को आवश्यक जानकारी के बारे में एक ईमेल लिखने के लिए कहा और नोएडा प्राधिकरण को 6 अगस्त को सभी पक्षों की बैठक बुलाने के लिए कहा है.

इनपुट: IANS

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news