सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, चाक-चौबंद हुई सुरक्षा
Advertisement
trendingNow1267317

सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, चाक-चौबंद हुई सुरक्षा

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दीपक मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस को उच्चतम न्यायालय पर बम हमले की धमकी देने संबंधी एक ईमेल मिला है।

सुप्रीम कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, चाक-चौबंद हुई सुरक्षा

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश दीपक मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस को उच्चतम न्यायालय पर बम हमले की धमकी देने संबंधी एक ईमेल मिला है।

पुलिस को कल यह मेल मिला जिसके बाद तिलक मार्ग पर सुप्रीम कोर्ट के परिसरों में और इसके आस पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। संयोगवश न्यायमूर्ति मिश्रा सुप्रीम कोर्ट के उन तीन न्यायाधीशों में शामिल हैं जिन्होंने 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों के दोषी याकूब मेमन की फांसी के खिलाफ अंतिम याचिका खारिज कर दी थी।

पुलिस ने कहा कि मेल पहले एक व्यक्ति के इनबॉक्स में आया जिसने वह मेल पुलिस को भेज दिया। उस व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ईमेल आगे एक विशेष प्रकोष्ठ को भेज दिया गया है।

Trending news