सुप्रीम कोर्ट ने वकील पर लगा 100 रुपये का जुर्माना, याचिका भी की रद्द
Advertisement
trendingNow1707008

सुप्रीम कोर्ट ने वकील पर लगा 100 रुपये का जुर्माना, याचिका भी की रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई के दौरान ये फैसला दिया है.

सुप्रीम कोर्ट का फाइल फोटो।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सामान्य वकीलों की तुलना में बड़े वकीलों और प्रभावशाली लोगों के मुकदमों को सुनवाई के लिए जल्दी लिस्ट किए जाने का आरोप लगाने वाली याचिका खारिज करते हुए अपनी रजिस्ट्री स्टाफ को क्लीन चिट दे दी है. इसके साथ ही याचिकाकर्ता वकील रीपक कंसल पर कोर्ट ने 100 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कहा इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि बार के किसी सदस्य को रजिस्ट्री पर इस तरह का आरोप नहीं लगाना चाहिए. 

गौरतलब है कि दायर याचिका में वकील ने आरोप लगाया था कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए कोर्ट की रजिस्ट्री के अधिकारी बड़े वकीलों और प्रभावशाली याचिकाकर्ताओं के मामलों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने में प्राथमिकता देते हैं. इसपर जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस एसए नजीर की बेंच ने 19 जून को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

ये भी पढ़ें:- Sushant singh Rajput case: बयान दर्ज कराने बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचे संजय लीला भंसाली

बताते चलें कि याचिका में सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि कोविड-19 के इन हालात में जब वर्चुअल अदालतें काम कर रही हैं तो सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया में प्रभावशाली वकीलों और याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर मामलों को प्राथमिकता न दी जाए. याचिका में यह भी कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री के ऐसे अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों का निपटारा करने का कोई तंत्र नहीं है जो कुछ कानूनी फर्मो और वकीलों का पक्ष लेते हैं.

इसके साथ ही अधिकारियों को ये निर्देश देने की मांग भी की गई है कि वे सामान्य वकीलों या याचिकाकर्ताओं के मामलों में अनावश्यक खामियां न निकाला करें और अतिरिक्त कोर्ट फीस व अन्य शुल्क वापस किए जाएं. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ताओं और वकीलों के फायदे के लिए सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री दिन-रात काम कर रही है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news