Supreme Court ने Yamuna River में बढ़ते प्रदूषण का लिया संज्ञान, हरियाणा सरकार को जारी किया नोटिस
Advertisement
trendingNow1827191

Supreme Court ने Yamuna River में बढ़ते प्रदूषण का लिया संज्ञान, हरियाणा सरकार को जारी किया नोटिस

हरियाणा (Haryana) में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट खराब होने की वजह से यमुना नदी (Yamuna River) के पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है और यह पीने लायक नहीं रहा है. इस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पूछा कि प्रदूषण को कम करने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए.

यमुना नदी में बढ़ा अमोनिया का स्तर (फाइल फोटो) | फोटो साभार: PTI

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर का खुद से संज्ञान लिया. इसके साथ ही कोर्ट ने हरियाणा सरकार को दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की याचिका पर नोटिस भी जारी किया. दिल्ली जल बोर्ड ने यमुना के पानी में अमोनिया के बढ़ते स्तर की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई पर असर पड़ने की चिंता जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

यमुना के पानी में अमोनिया का उच्च स्तर चिंताजनक

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के मुताबिक, हरियाणा (Haryana) की तरफ से यमुना नदी (Yamuna River) में मिलने वाले पानी में अमोनिया का उच्च स्तर होता है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दिल्ली जल बोर्ड का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने चीफ जस्टिस एस. ए. बोबड़े की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने दलील दी कि हरियाणा में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ठीक से काम नहीं कर रहा था.

पीने लायक नहीं बचा यमुना नदी का पानी

वकील मीनाक्षी अरोड़ा ने आगे कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट खराब होने की वजह से पानी में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है और यह पीने लायक नहीं रहा है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पानी में छोड़े गए प्रदूषक प्रमुख मुद्दा हैं.

ये भी पढ़ें- PICS: सीने से बाहर धड़कता है इस लड़की का दिल, हो गई ये अजीबोगरीब बीमारी

यमुना में प्रदूषण कम करने के लिए क्या करें?

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए प्रदूषण को कम करने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए. फिर दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने कहा कि पानी में अमोनिया का स्तर 0.9 पीपीएम से कम होना चाहिए. इसके बाद भी हरियाणा से 300 क्यूसेक से ज्यादा प्रदूषित पानी आ रहा है.

दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) की तरफ से ये भी कहा गया कि क्लोरीनयुक्त पानी में अमोनिया की उपस्थिति के कारण स्वास्थ्य के लिए बेहद गंभीर खतरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- इतना भयानक एक्सीडेंट! उड़ गए ट्रक के चिथड़े, फिर भी ऐसे बच गई ड्राइवर की जान

इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह दिल्ली में यमुना नदी में गंदगी के मुद्दे को उठाएगी और वकील मीनाक्षी अरोड़ा को एमिकस क्यूरी के रूप में नियुक्त करेगी.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news