Indian Army : भारतीय सेना की ओर से यह सर्जिकल स्ट्राइक 28-29 सितंबर की रात की गई थी...
Trending Photos
नई दिल्ली : भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा उरी आतंकी हमले (Uri Terror Attack) का बदला लेने के लिए पीओके (PoK) में घुसकर आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की गई. भारतीय सेना की इस साहसी कार्रवाई ने उरी हमले में शहीद हुए 18 जवानों की शहदात का न केवल बदला लिया, बल्कि भारतीय सेना का शौर्य दुनियाभर के सामने रखा. भारतीय सेना की ओर से यह सर्जिकल स्ट्राइक 28-29 सितंबर की रात की गई थी...
आइये जानते हैं भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को दिए गए इस दंड के बारे में...
- 18 सितंबर 2016: उरी की सैनिक छावनी पर आतंकियों का हमला
- जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हमले में सेना के 19 जवान शहीद हुए
- भारतीय सेना ने 10 बाद ही LoC पार करके सर्जिकल स्ट्राइक की
यह भी देखें:
- 28-29 सितंबर की रात सेना पाकिस्तान में 3 Km तक दाखिल हुई
-LoC के पार भीमबर, हॉटस्प्रिंग, केल और लीपा सेक्टर में कार्रवाई
- सेना ने 7 आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए, 40 आतंकी मार गिराए
- सेना के जवान 4 घंटे में PoK में ऑपरेशन खत्म करके सुरक्षित लौटे