12वीं में 490 अंक लाने वाली ट्रक ड्राइवर की बेटी को PM मोदी ने किया फोन, कही ये बात
Advertisement
trendingNow1719320

12वीं में 490 अंक लाने वाली ट्रक ड्राइवर की बेटी को PM मोदी ने किया फोन, कही ये बात

प्रधानमंत्री के फोन के बारे में कनिगा ने बताया कि पीएम ने मुझसे दो मिनट से ज्यादा फोन पर बात की. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने बोर्ड एग्जाम में इतने ज्यादा अंक कैसे हासिल किए. 

12वीं में 490 अंक लाने वाली ट्रक ड्राइवर की बेटी को PM मोदी ने किया फोन, कही ये बात

कोयंबटूर: सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की 12वीं क्लास की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्रा एन. कनिगा (N. Kaniga) के लिए बी रविवार बेहद खास रहा. आखिर छात्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने फोन जो किया था. बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में कनिगा से बात की थी. कनिगा ने सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं.

कनिगा फिलहाल एनईईटी (मेडिकल प्रवेश परीक्षा) की तैयारी कर रही है. उसका कहना है कि रविवार को अचानल फोन आया, पहले अधिकारियों ने साउंड चेक किया इसके बाद प्रधानमंत्री को फोन ट्रांसफर किया गया. उसने का कि “यह अचानक हुआ और हमने इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था. पीएम का फोन आना हमारे लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था. 

ये भी पढ़ें- इस लड़के की प्रतिभा के कायल हुए प्रधानमंत्री मोदी, खुद फोन करके दी बधाई

प्रधानमंत्री के फोन के बारे में कनिगा ने बताया कि पीएम ने मुझसे दो मिनट से ज्यादा फोन पर बात की. उन्होंने मुझसे पूछा कि मैंने बोर्ड एग्जाम में इतने ज्यादा अंक कैसे हासिल किए. इस पर मैंने उन्हें बताया कि मैंने काफी मेहनत की और मुझे परिवार का भी पूरा सहयोग मिला. मैंने उन्हें ये भी बताया कि मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं.

कनिगा ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत मिलनसार थे और मुझे सहजता का अहसास कराते रहे. उन्होंने उत्साहजनक लहजे में बात की. कनिगा ने कहा कि इस कॉल ने मुझे अच्छे MBBS कॉलेज में दाखिले के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी है. 

आपको बता दें कि एन. कनिगा के पिता नटराजन ट्रक ड्राइवर हैं जबकि मां घर संभालती हैं. कनिगा की बड़ी बहन MBBS स्टूडेंट है और तीसरे साल की पढ़ाई कर रही है. बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान हाल ही में किया गया था. हालांकि इस बार बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है.

ये भी देखें-

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news