मेक इन इंडिया: लालकिले पर पहली बार दिखेगी स्वदेशी होवित्जर; 21 तोपों की सलामी में होगी इस्तेमाल
Advertisement
trendingNow11298711

मेक इन इंडिया: लालकिले पर पहली बार दिखेगी स्वदेशी होवित्जर; 21 तोपों की सलामी में होगी इस्तेमाल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 21 तोपों की सलामी के लिए सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्वदेशी होवित्जर तोप, एडवांस्ड टॉड आर्टिलरी गन सिस्टम प्रोटोटाइप का उपयोग किया जाएगा. दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के चलते इस बार का स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में अलग होने जा रहा है. 

मेक इन इंडिया: लालकिले पर पहली बार दिखेगी स्वदेशी होवित्जर; 21 तोपों की सलामी में होगी इस्तेमाल

Make in India: देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ का समारोह बेहद अनूठा साबित होने जा रहा है. देश में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के मौके पर 21 तोपों की सलामी के लिए सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्वदेशी होवित्जर तोप, एडवांस्ड टॉड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) प्रोटोटाइप का उपयोग किया जाएगा. दरअसल, आजादी के अमृत महोत्सव के चलते इस बार का स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में अलग होने जा रहा है. 

दुनिया में सबसे लंबी दूरी तक मारक क्षमता

रक्षा मंत्रालय के अनुसार परंपरागत रूप से इस्तेमाल की जा रही ब्रिटिश तोप के साथ डीआरडीओ द्वारा डिजाइन और विकसित पूरी तरह से स्वदेशी एटीएजीएस से औपचारिक 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. DRDO के महानिदेशक (R&M) संगम सिन्हा (Sangam Sinha) के मुताबिक, ATAGS दुनिया की सबसे लंबी दूरी की तोप है, जिससे 45 से 48 किलोमीटर दूर तक सफल निशाना लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा, इस तोप को पुणे स्थित DRDO की आर्मामेंट रिसर्च एंड डवलपमेंट एस्टेबलिशमेंट (ARDE) की टीम ने डेवलप किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पहली बार भारत में मेड इन इंडिया के तहत भारत फोर्ज (Bharat Forge) कंपनी ने इसका उत्पादन देश में ही किया है. उन्होंने कहा, देश की आजादी के अमृत वर्ष में यह सबसे बड़ा तोहफा है, जो भारतीय सेना (Indian Army) को बड़ा सपोर्ट देगा.

यह हैं कुछ खास फीचर

  • 155mm कैलिबर की ATAGS की फायरिंग रेंज 48 किलोमीटर तक है.

  • यह हाई मोबिलिटी, क्विक डेप्लॉयिबिलिटी, ऑक्सलरी पॉवर मोड से लैस है.

  • यह एडवांस्ड कम्युनिकेशन, ऑटोमेटिक कमांड-कंट्रोल सिस्टम से चलती है.

  • इस तोप की खासियत है कि यह रात में भी सीधा फायर करने में सक्षम है.

  • यह वर्ल्ड की इकलौती तोप है, जो जोन-7 में बॉईमॉड्यूलर चार्ज सिस्टम से फायर करती है.

  • परीक्षणों में यह इसी कैलिबर वाली दुनिया की टॉप गन सिस्टम्स के बराबर सटीक निकली है.

अलग है इस बार का कार्यक्रम

बता दें कि इस साल स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष निमंत्रण भेजे गए हैं. लालकिले पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के सभी जिलों के एनसीसी कैडेटों को आमंत्रित किया गया है. इन कैडेटों को भारत के मानचित्र के भौगोलिक फॉरमेशन में लाल किले की प्राचीर के सामने 'ज्ञान पथ' पर बैठाया जाएगा. वे भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक स्थानीय परिधानों में सुसज्जित होकर 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के संदेश को प्रसारित करेंगे. समाज के उस वर्ग को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिसे आमतौर पर अनदेखा किया जाता है. इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रेहड़ी-पटरी वाले, मुद्रा योजना ऋणग्राही व्यक्ति, शवगृह कार्यकर्ता आदि शामिल हैं. उन्हें लालकिले पर मुख्य कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news