Trending Photos
हैदराबाद: कोरोना (Coronavirus) के घटते मामलों को बीच अब राहत मिलना शुरू हो गई है. धीमे-धीमे लागू सख्त पाबंदियों में ढील जाने लगी है. इसी क्रम में दक्षिण भारत के राज्य तेलंगाना में लॉकडाउन (Telangana Lockdown) पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है यानी अब तक लागू पाबंदियों में अब ढील जाएगी. यह फैसला कैबिनेट मीटिंग में लिया गया.
Telangana Cabinet decides to lift lockdown completely pic.twitter.com/a3m1zzUnIN
— ANI (@ANI) June 19, 2021
इस बीच केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. केंद्र सरकार की तरफ से आगाह किया है कि कोरोना की दूसरी लहर में कमी आने के बाद अनलॉक के तहत धीरे-धीरे बाजार और अन्य गतिविधियां खोली तो जा रही हैं, लेकिन अब भी किसी तरह की कोई कोताही न बरती जाए जिससे कोरोना का प्रसार फिर से बढ़ने लगे.
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) को पूरी मुस्तैदी के साथ लागू करने के साथ ही ट्रेस्ट, ट्रैक, ट्रीट की सरकार की नीति को जिलास्तर पर मुस्तैदी से लागू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि 'प्रतिबंध लगाने या कम करने का निर्णय जमीनी स्तर पर स्थिति के आकलन के आधार पर लिया जाना चाहिए.
LIVE TV