इस दिग्गज नेता ने सरकारी बसों में महिला यात्रियों को लेकर की थी टिप्पणी, अब ये कहते हुए मांगी माफी
Advertisement
trendingNow12386893

इस दिग्गज नेता ने सरकारी बसों में महिला यात्रियों को लेकर की थी टिप्पणी, अब ये कहते हुए मांगी माफी

KTR Rama Rao News: के टी रामा राव अपने समर्थकों और फैंस के बीच केटीआर के नाम से मशहूर हैं. केटीआर, तेलंगाना राष्ट्र समिति के कद्दावर नेता हैं. उनके एक बयान पर बवाल मचा है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं. 

इस दिग्गज नेता ने सरकारी बसों में महिला यात्रियों को लेकर की थी टिप्पणी, अब ये कहते हुए मांगी माफी

KTR Rama Rao Remarks over women: भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने सरकारी बसों में महिला यात्रियों को लेकर की गई अपनी टिप्पणियों पर खेद जताते हुए माफी मांगी है. रामा राव ने राज्य परिवहन विभाग की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की कांग्रेस सरकार की योजना पर तंज कसा था. उन्होंने कहा था कि अगर महिलाएं बसों में बैठकर बुनाई आदि करना चाहती हैं तो इसमें उनकी पार्टी को क्या परेशानी. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा था कि महिलाएं या पूरा परिवार बसों में बुनाई करता है या ‘ब्रेक डांस’ करता है तो इससे बीआरएस को क्या परेशानी, उनकी पार्टी केवल इतना चाहती है कि बसों में हाथापाई जैसी घटनाएं नहीं हों.

मेरी मंशा कभी भी अपनी बहनों को अपमानित करने की नहीं: KTR

विभिन्न समूहों द्वारा उनकी टिप्पणियों की तीखी आलोचना किए जाने के बाद बीआरएस नेता ने कहा कि उनका कभी भी ‘बहनों’ को अपमानित करने का इरादा नहीं था. उन्होंने एक सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट में कहा, ‘अगर कल पार्टी की बैठक में की गई सामान्य टिप्पणियों से हमारी बहनें आहत हुई हों तो मुझे खेद है...मेरी मंशा कभी भी अपनी बहनों को अपमानित करने की नहीं थी.’ रामा राव की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए महिला एवं बाल कल्याण मंत्री ने कहा था कि बीआरएस नेता को तेलंगाना की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.

कौन हैं केटीआर?

के टी रामा राव जिनको लोकप्रिय रूप से केटीआर के नाम से जाना जाता है. तेलंगाना राष्ट्र समिति के एक भारतीय राजनेता हैं. वो तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (अब भारत राष्ट्र समिति) के संस्थापक के. चंद्रशेखर राव के बेटे हैं. KTR ने 2009 में सिरसिला विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल कर राजनीतिक सफर की शुरूआत की थी. पिता के नेतृत्व में केटीआर ने तेलंगाना क्षेत्र को राज्य का दर्जा दिलाने के लिए काम किया. 

(इनपुट भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news