Varanasi serial blast: वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, आतंकी वलीउल्लाह को फांसी की सजा का ऐलान
Advertisement
trendingNow11210139

Varanasi serial blast: वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, आतंकी वलीउल्लाह को फांसी की सजा का ऐलान

Varanasi serial blasts: 16 साल पहले हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 18 लोगों की जान गई थी. यह धमाके 7 मार्च, 2006 को वाराणसी के संकट मोचन मंदिर और छावनी रेलवे स्टेशन पर किए गए थे. धमाकों में 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे. 

Varanasi serial blast: वाराणसी सीरियल ब्लास्ट केस में बड़ा फैसला, आतंकी वलीउल्लाह को फांसी की सजा का ऐलान

Varanasi serial bomb blasts: वाराणसी में साल 2006 में हुए सीरियल ब्लास्ट में सोमवार को गाजियाबाद की सेशन कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. धमाकों के दोषी आतंकी वलीउल्लाह को एक मामले में फांसी की सजा सुनाई है. वहीं दूसरे मामले में उम्र कैद की सजा मिली है. सीरियल ब्लास्ट के मामले में कोर्ट ने 4 जून को आतंकी को दोषी करार दिया था जिसकी सजा का ऐलान होना बाकी था.

कोर्ट ने दिया था दोषी करार

16 साल पहले हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 18 लोगों की जान गई थी. यह धमाके 7 मार्च, 2006 को वाराणसी के संकट मोचन मंदिर और छावनी रेलवे स्टेशन पर किए गए थे. धमाकों में 100 से ज्यादा लोग घायल भी हुए थे. जिला प्रशासन के वकील राजेश शर्मा ने आतंकी को दोषी करार दिए जाने पर कहा कि वलीउल्लाह को IPC की कई धाराओं के तहत दोषी करार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: सेना में अब 4 साल के लिए होगी जवानों की भर्ती, सरकार ने तैयार किया प्लान 'अग्निपथ'

धमाकों का केस लड़ने से वाराणसी के वकीलों ने इनकार कर दिया था. इसके बाद इलाहाबाद हाई कोट के आदेश पर मामले को गाजियाबाद सेशल कोर्ट में ट्रांसफर करना पड़ा था. जिला जज की कोर्ट में तब से इस केस की सुनवाई चल रही थी और शनिवार को आतंकी वलीउल्लाह को वाराणसी धमाकों का दोषी ठहराया गया था. 

कौन है आतंकी वलीउल्लाह?

वलीउल्लाह खान के कई आतंकी संगठनों से संबंध हैं और उसके खिलाफ 6 मुकदमे दर्ज हैं. आतंकी को वाराणसी सीरियल ब्लास्ट का मास्टरमाइंड माना गया है. वलीउल्लाह खान प्रयागराज के फूलपुर का रहने वाला है. पुलिस ने धमाकों की जांच के दौरान आतंकी को 2006 में लखनऊ से गिरफ्तार किया था और पूछताछ में उसने ब्लास्ट के पीछे ISI मॉड्यूल का खुलासा किया था. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news