महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में कोरोना (Corona) के मामले फिर से बढ़ने से सरकार की परेशानी बढ़ रही है. हालात से निपटने के लिए सरकार ने अब ठाणे (Thane) शहर में लॉकडाउन लगा दिया है.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके चलते सरकार ने कई शहरो में नाइट कर्फ्यू लगा रखा है. अब मुंबई से सटे ठाणे (Thane) में भी 16 स्थानों पर लॉकडाउन (Lockdown) करने का आदेश दिया गया है.
ठाणे (Thane) महानगर पालिका प्रमुख डॉ विपिन शर्मा ने बताया कि ये लॉकडाउन (Lockdown) 13 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक रहेगा. उन्होंने कहा कि शहर के इन 16 इलाकों में कोरोना (Corona) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसका कारण लोगों की ज्यादा आवाजाही होना है. इस पर कंट्रोल करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है.
उन्होंने बताया कि ठाणे (Thane) में अब तक कोरोना (Corona) के कुल 62 हजार 830 सामने आ चुके हैं. इनमें से 60 हजार 578 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जबकि 1911 लोगों का अब भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Corona से बचने के लिए HEPA मास्क पहनकर संसद पहुंचे Dr. Narendra Jadhav, सोशल मीडिया पर लोगों ने किए ऐसे कमेंट
उन्होंने बताया कि सोमवार को ठाणे (Thane) में कोरोना के 149 नए मामले सामने आए, जबकि 184 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. ठाणे में सोमवार को कोरोना (Corona) की वजह से 2 लोगों की मौत हुई. शहर में अब तक कोरोना के चलते 1341 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
LIVE TV