संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि मुंबई की इंच-इंच जमीन केवल महाराष्ट्र की है. आइए एकजुट होकर महाराष्ट्र के विकास को रोकने की बड़ी साजिश को नाकाम करें.
Trending Photos
मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में कंजुर मार्ग पर बन रहे मेट्रो कार शेड मामले में महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार आमने सामने आ गई है. इस मुद्दे पर चौतरफा हमले के बाद शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने ट्वीट कर जवाब दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि महाराष्ट्र की जमीन पर दिल्ली का नाम किसने लगाया?
संजय राउत ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र की जमीन के सात बारह पर दिल्ली का नाम किसने लगाया? मुंबई की इंच-इंच जमीन केवल महाराष्ट्र की है. मेट्रो कार शेड केवल कंजुर मार्ग पर ही बनेगा. आइए एकजुट होकर महाराष्ट्र के विकास को रोकने की बड़ी साजिश को नाकाम करें. जय महाराष्ट्र.'
महाराष्ट्राच्या सात बारा वर दिल्लीचे नाव कोणी लावले?
मुंबईची इंच इंच जमीन फकत महाराष्ट्राचीच. मेट्रो कारशेड कांजूरमार्गलाच होणार. महाराष्ट्राचा विकास रोखण्याचे मोठे षडयंत्र एकजुटीने ऊधळून लावूया.
जय महाराष्ट्र!!— Sanjay Raut (@rautsanjay61) November 4, 2020
क्या है कंजुर मार्ग मेट्रो कार शेड का मामला
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुछ दिन पहले आरे में बन रहे मेट्रो कार शेड को कंजुर मार्ग में शिफ्ट किया था. राज्य सरकार ने तब प्रोजेक्ट को लेकर एक भी रुपया नहीं लेने की बात कही थी, लेकिन अब केंद्र सरकार ने इसे अपनी जमीन बताया है. इस मामले में केंद्र सरकार के अधिकारी संजय कुमार ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कंजुर मार्ग की जगह को एमएमआरडीए को देने का निर्णय रद्द किया जाए, क्योंकि यह जगह साल्ट पैन की है.