पंडित जसराज के निधन पर आशा भोसले ने कहा- संगीत का सूरज डूब गया
Advertisement

पंडित जसराज के निधन पर आशा भोसले ने कहा- संगीत का सूरज डूब गया

आशा भोसले ने कहा, ‘‘मैंने अपने बहुत करीबी को खो दिया. अपने बड़े भाई को. वो हमेशा मुझसे कहते थे कि तुम्‍हें गाना सिखाऊंगा. संगीत का सूरज डूब गया. मैं उनके चुलबुलेपन को कभी भूल नहीं सकूंगी.’’

फाइल फोटो

नई दिल्ली : प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज (Pandit Jasraj) के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath kovind) और पीएम नरेंद्र मोदी (Narender modi) समेत देश के कई नेताओं ने शोक जताया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि पंडित जसराज के निधन से मैं दुखी हो गया हूं. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंडित जसराज जी के निधन ने भारतीय संस्कृति के क्षेत्र में एक बड़ा रिक्त स्थान छोड़ दिया है. 

पंडित जसराज जी के भतीजे म्यूजिक डायरेक्टर ललित पंडित ने कहा कि पंडित जी के साथ एक युग का अंत हो गया है. मेवाती घराने को उन्होंने बेहतरीन तरीके से बढ़ाया. वे हमारे बुजुर्ग और हिंदुस्‍तान हिन्दुतान के फनकार थे. उनके घर अभी जाकर आया हूं. मेरी भी तबियत अब ठीक नहीं लग रही. बचपन से उनके द्वारा दी गयी सीख को समझकर माना है,उनका जाना मेरे लिए निजी नुकसान है. 

अनुभवी पार्श्वगायिका आशा भोसले ने कहा कि उन्होंने अपना बड़ा भाई खो दिया है. उन्होंने कहा ,‘‘ मैंने अपने बहुत करीबी को खो दिया. अपने बड़े भाई को. वो हमेशा मुझसे कहते थे कि तुम्‍हें गाना सिखाऊंगा. संगीत का सूरज डूब गया. मैं उनके चुलबुलेपन को कभी भूल नहीं सकूंगी.’’

पंडित जसराज का अमेरिका के न्यू जर्सी में सोमवार को निधन हो गया. वे 90 साल के थे. अपने 80 साल के संगीत के सफर में उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया कि 'संगीत के दिग्गज और अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से मैं दुखी हो गया हूं. अपने आठ दशकों के शानदार करियर में पद्म विभूषण पंडित जसराज ने अपने बेहतरीन गायन-संगीत से लोगों को रोमांचित किया. उनके परिवार, दोस्तों और संगीत प्रेमियों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि पंडित जसराज जी के निधन ने भारतीय संस्कृति के क्षेत्र में एक बड़ा रिक्त स्थान छोड़ दिया है. ना सिर्फ उनके गीत शानदार थे बल्कि उन्होंने कई सारे अन्य गायकों के गुरु के रूप में भी अभूतपूर्व भूमिका निभाई. उनके परिवार और दुनियाभर में उनके समर्थकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति।'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर पंडित जसराज को श्रद्धांजलि दी. अमित शाह ने लिखा कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी एक अविश्वसनीय कलाकार थे. जिन्होंने अपनी जादुई आवाज से भारतीय शास्त्रीय संगीत को समृद्ध किया. उनका निधन व्यक्तिगत क्षति की तरह लगता है. वे अपनी अदभुत के माध्यम से हमारे दिलों में हमेशा बने रहेंगे. उनके परिवार और अनुयायियों के प्रति संवेदना। शांति

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर पंडित जसराज ने निधन पर शोक जतया. राजनाथ सिंह ने लिखा कि सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. मेवाती घराने से जुड़े पंडितजी का सम्पूर्ण जीवन सुर साधना में बीता. सुरों के संसार को उन्होंने अपनी कला से नए शिखर दिए. उनके जाने से संगीत का बड़ा स्वर मौन हो गया है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय शास्त्रीय संगीत के विश्वविख्यात नाम पंडित जसराज जी के निधन की दुखद ख़बर मिली. शास्त्रीय संगीत कला को पंडित जसराज जी एक नए आयाम पर लेकर गए. ऐसी महान दिवंगत आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके अनगिनत चाहने वालों को इस दुख को सहने का साहस दें.

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने पंडित जसराज के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि 'महान शास्त्रीय संगीत के गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज के आज निधन की खबर अति-दुःखद. उनके शोक संतप्त परिवार और उनके सभी संगीत प्रेमियों के प्रति गहरी संवेदना'

LIVE TV

Trending news