Trending Photos
नई दिल्ली: शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी किया. इस नंबर पर लोग व्हाट्सऐप करके भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से जारी मोबाइल नंबर 9501200200 है.
हेल्पलाइन नंबर जारी करने के बाद एक बयान में सीएम भगवंत मान ने कहा- आज शहीद दिवस के अवसर पर हम एक भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू कर रहे हैं. अगर कोई आपसे रिश्वत मांगता है, तो 9501200200 पर एक ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग भेजें. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
यह भी पढ़ें: देवभूमि में फिर धामी सरकार, शपथ ग्रहण में शामिल हुए PM मोदी
ਅੱਜ ਸ਼ਹੀਦੀ ਦਿਵਸ ਦੇ ਮੌਕੇ 'ਤੇ ਅਸੀਂ ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ ਵਿਰੋਧੀ ਹੈਲਪਲਾਈਨ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਰਹੇ ਹਾਂ। ਜੇ ਕੋਈ ਤੁਹਾਡੇ ਤੋਂ ਰਿਸ਼ਵਤ ਮੰਗਦਾ ਹੈ, ਤਾਂ ਮੈਨੂੰ 9501 200 200 'ਤੇ ਆਡੀਓ ਜਾਂ ਵੀਡੀਓ ਰਿਕਾਰਡਿੰਗ ਭੇਜੋ। ਉਸ ਖ਼ਿਲਾਫ਼ ਸਖ਼ਤ ਕਾਰਵਾਈ ਕੀਤੀ ਜਾਵੇਗੀ।
ਭ੍ਰਿਸ਼ਟਾਚਾਰ ਮੁਕਤ ਪੰਜਾਬ ਸਾਡੇ ਬਹਾਦਰ ਸ਼ਹੀਦਾਂ ਦੇ ਲਈ ਸੱਚੀ ਸ਼ਰਧਾਂਜਲੀ ਹੋਵੇਗੀ। pic.twitter.com/I4Le7p9g4A
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) March 23, 2022
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 17 मार्च को ऐलान किया था कि उनकी सरकार 23 मार्च को राज्य की भ्रष्टाचार रोधी हेल्पलाइन जारी करेगी, ताकि लोग भ्रष्ट अधिकारियों को बेनकाब कर सकें. मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि वह राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त सरकार सुनिश्चित करेंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मान की घोषणा का स्वागत किया था. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में भ्रष्टाचार का सफाया कर दिया और अब मान तथा उनके (मान के) मंत्री पंजाब में एक ईमानदार सरकार चलाएंगे.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शहीदी दिवस के अवसर पर खटकड़ कलां में भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि 'हम आज भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर शुरू कर रहे हैं जहां आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं और हम उस पर कार्रवाई करेंगे.'
LIVE TV