Pushkar Singh Dhami Oath: देवभूमि में फिर धामी सरकार, शपथ ग्रहण में शामिल हुए PM मोदी
Advertisement
trendingNow11131875

Pushkar Singh Dhami Oath: देवभूमि में फिर धामी सरकार, शपथ ग्रहण में शामिल हुए PM मोदी

Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony Live: उत्तराखंड विधान सभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 में से 47 सीट पर जीत हासिल की और दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई.

Pushkar Singh Dhami Oath: देवभूमि में फिर धामी सरकार, शपथ ग्रहण में शामिल हुए PM मोदी

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत दिलाने वाले पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) लगातार दूसरी बार प्रदेश के ​मुख्यमंत्री बन गए हैं और उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह ने बुधवार को पुष्कर सिंह धामी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा सहित कई अन्य केंद्रीय नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए.

  1. पुष्कर सिंह धामी लगातार दूसरी बार उत्तराखंड के ​मुख्यमंत्री बने
  2. राज्यपाल गुरमीत सिंह ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई
  3. पुष्कर सिंह धामी के अलावा 8 मंत्रियों ने शपथ ली

इन नेताओं ने ली मंत्री पद की शपथ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के अलावा सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चंदन रामदास और सौरव बहुगुणा ने मंत्री पद की शपथ ली. 

बीजेपी को मिला दो-तिहाई बहुमत, लेकिन धामी हारे

उत्तराखंड में हाल ही में संपन्न हुए विधान सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 में से 47 सीट पर जीत हासिल किया और दो-तिहाई से अधिक बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में आई. भाजपा ने अपने गठन के बाद से राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता बरकरार रखने वाली एकमात्र पार्टी बनकर इतिहास रच दिया. चुनाव में भाजपा की जीत हुई लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सींह धामी खुद खटीमा से हार गए. वह दो बार खटीमा से विधायक रहे, लेकिन इस बार चुनाव हार गए. हालांकि इसके बावजूद बीजेपी ने उनपर भरोसा जताया और मुख्यमंत्री पद के लिए आगे किया. देहरादून में सोमवार को एक बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने के बाद, मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार धामी ने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का आधिकारिक दावा पेश किया.

ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन पर राहत भरी खबर, 31 मार्च से हटेगी पाबंदी; मास्क को लेकर हुआ ये बड़ा ऐलान

पिछले साल मुख्यमंत्री बने थे पुष्कर सिंह धामी

पिछले साल 4 जुलाई को पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने तीरथ सिंह रावत की जगह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (Uttarakhand CM) के रूप में शपथ ली थी, जिन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद छह महीने के आवश्यक समय के भीतर विधान सभा के लिए निर्वाचित नहीं होने के कारण इस्तीफा दे दिया था. पुष्कर सिंह धामी कई सालों तक आरएसएस की छात्र शाखा एबीवीपी में विभिन्न पदों पर काम किया है. उन्होंने दो कार्यकालों के लिए उत्तराखंड में भाजपा युवा विंग के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है.

6 महीने के अंदर धामी को बनना होगा विधायक

मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को अगले 6 महीने के अंदर विधान सभा का सदस्य बनना होगा. अब पार्टी को इस पर माथापच्ची करनी होगी कि पुष्कर सिंह धामी को किस सीट से और कैसे चुनाव लड़ाया जाए. संविधान के अनुच्छेद 164(4) में प्रावधान किया गया है कि कोई शख्स यदि विधानमंडल का सदस्य नहीं है, तो वह 6 महीने से ज्यादा मंत्री पद पर नहीं रह सकता है. ऐसे में उन्हें 6 महीने के भीतर सदन की सदस्यता लेनी होगी. अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो उन्हें सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है.

लाइव टीवी

Trending news