चिराग पासवान ने बताया कौन हो बिहार का अगला CM, नीतीश कुमार के नाम पर कही ये बात
Advertisement

चिराग पासवान ने बताया कौन हो बिहार का अगला CM, नीतीश कुमार के नाम पर कही ये बात

बिहार विधान सभा चुनाव में सिर्फ एक सीट जीतने के बाद भी एलजेपी (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) काफी खुश हैं और कहा कि करीब 25 लाख मतदाताओं ने हम पर भरोसा जताया है.

चिराग ने बताया कि एलजेपी को 6 प्रतिशत वोट मिला है.

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का प्रदर्शन काफी खराब रहा और पार्टी सिर्फ एक सीट ही जीत पाई. हालांकि इस हार के बावजूद पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) काफी खुश हैं और उनका कहना है कि उन्हें बड़ा जनाधार मिला है. इसके साथ ही उन्होंने जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई दी, लेकिन नीतीश कुमार को समर्थन देने से इनकार किया.

  1. बिहार चुनाव में एलजेपी सिर्फ 1 सीट जीत पाई
  2. हार के बावजूद चिराग चुनाव में मिले जनाधार से खुश हैं
  3. चिराग ने नीतीश को समर्थन देने से इनकार किया

चिराग ने बताया एलजेपी को मिले 6% वोट
पटना में बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चिराग पासवान ने कहा, 'हमें बहुत खुशी है कि बिहार ने लोजपा (LJP) को प्यार दिया. लगभग 25 लाख मतदाताओं ने 'बिहार पहले, बिहारी पहले' पर भरोसा किया और अकेले चुनाव लड़ते हुए हमने 6 प्रतिशत वोट हासिल किया. हमें 'पिच्छलागू पार्टी' कहा जाता था, जो केवल दूसरे के समर्थन से कुछ कर सकती है. हमने साहस दिखाया.'

कौन हो बिहार का मुख्यमंत्री?
एनडीए की जीत पर जब चिराग से पूछा गया कि वह किसको बिहार का अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह एनडीए तय करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि नीतीश कुमार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनें.

नीतीश कुमार-सुशील मोदी को समर्थन से इनकार
चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री को समर्थन देने से इनकार किया. उन्होंने कहा, 'नीतीश कुमार और सुशील मोदी के लिए मेरा समर्थन कभी नहीं होगा. अगर वह मेरे राज्य के मुख्यमंत्री बने रहे, तो राज्य स्तर पर मेरा समर्थन नहीं होगा. हम केंद्र में पीएम मोदी का समर्थन जारी रखेंगे.'

ये भी पढ़ें- Bihar Election: खुद हारकर चिराग पासवान ने बीजेपी को दिला दी बड़ी जीत, जानें कैसे

जीत के लिए प्रधानमंत्री बधाई के हकदार
एनडीए की जीत पर चिराग ने कहा, 'बधाई के हकदार सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री हैं. उनकी वजह से ही भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहा, नहीं तो सीएम के खिलाफ कितना गुस्सा था, ये सब जानते हैं. जनता बधाई का पात्र है, जिन्होंने पीएम की बातों को सुना और माना.'

2025 के चुनाव में करेंगे अच्छा प्रदर्शन
चिराग ने कहा, ट2025 के चुनावों में हम अच्छा करेंगे, क्योंकि हमने इस चुनाव में जमीन तैयार की है. सिर्फ मंत्री बनना चाहत नहीं है, मेरा लक्ष्य अलग है. इस बार पार्टी को मजबूत बनाया, कभी घुटने नहीं टेके और अकेले चुनाव लड़ा. थोड़ी चूक हुई है, लेकिन कहीं जमानत जब्त नहीं हुई.

LIVE टीवी

Trending news