Delhi: साउथ की फिल्मों को देखकर बने चोर, स्नैचिंग के मामले में दिल्ली में हुए अरेस्ट
Advertisement
trendingNow11265028

Delhi: साउथ की फिल्मों को देखकर बने चोर, स्नैचिंग के मामले में दिल्ली में हुए अरेस्ट

Delhi: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को 2 स्नैचर्स को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चोरों ने बताया कि वो साउथ इंडियन फिल्मों से प्रेरित होकर अपराध की दुनिया में कदम रख रहे थे.

Delhi: साउथ की फिल्मों को देखकर बने चोर, स्नैचिंग के मामले में दिल्ली में हुए अरेस्ट

Delhi Police Arrested snatchers: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों से प्रेरित होकर अपराध की दुनिया में कदम रखने की प्रेरणा पाने वाले दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान फरहत (23) और विवेक (19) के रूप में हुई है. पुलिस को अभी तक दोनों आरोपियों का कोई पुराना आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है.

दिनदहाड़े मोबाइल छीनकर भागे चोर

उत्तर जिला डीसीपी सागर सिंह कलसी के अनुसार, शिकायतकर्ता, (जो एक ट्रैवल एजेंसी में कैशियर के रूप में काम करता है) ने कहा कि वह सोमवार दोपहर तीस हजारी क्षेत्र में अपने कार्यालय के बाहर फोन पर बात कर रहा था, जब दो बाइक सवार युवक आए और उसका सेलफोन छीन लिया.

शोर से सचेत हुई दिल्ली पुलिस

पीड़ित के शोर मचाने पर इलाके में गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल को रोका और कुछ देर पीछा करने के बाद संदिग्धों को पकड़ लिया.

साउथ की फिल्मों से मिली प्रेरणा

पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे के आदी हैं. उन्होंने जल्दी पैसा कमाने के लिए वारदात को अंजाम दिया. अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया कि कुछ दक्षिण भारतीय फिल्में देखने के बाद उन्हें प्रेरणा मिली.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

LIVE TV

Trending news