Farmers Protest: किसान नेता का भड़काऊ बयान, 'चलाई गोली तो उड़ा देंगे RSS मुख्यालय'
Advertisement
trendingNow1821842

Farmers Protest: किसान नेता का भड़काऊ बयान, 'चलाई गोली तो उड़ा देंगे RSS मुख्यालय'

अरुण बनकर ने मुलताई में किसान स्तंभ पर गोली कांड में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि भी दी. विवादित बयान में उन्होंने ये भी कहा, ' पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सामने अब एक ही रास्ता बचा है कि वो कृषि कानून वापस लें.'

फाइल फोटो

मुंबई: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) में शामिल होने जा रहे नागपुर (Nagpur) के कथित किसान नेता अरुण बनकर ने मुलताई और इटारसी में विवादित बयान दिया है कि अगर यदि केंद्र सरकार किसानों पर गोली चलाएगी तो मोहन भागवत सहित आरएसएस (RSS) मुख्यालय को उड़ा देंगे. इस विवादित बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. बनकर महाराष्ट्र (Maharashtra) राज्य किसान महासभा के सचिव हैं. बयान सामने आने के बाद उनके खिलाफ मध्य प्रदेश में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

अरुण बनकर सोमवार को दिल्ली (Delhi) रवाना हुए थे. बीच रास्ते में वो मध्यप्रदेश में रुके. बनकर ने मुलताई में किसान स्तंभ पर गोली कांड में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि भी दी. मुलताई और इटारसी में दिए विवादित बयान में उन्होंने ये भी कहा, ' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सामने अब एक ही रास्ता बचा है कि वो कृषि कानून वापस लें. सरकार अडानी-अंबानी और WTO के दबाव में किसानों के मुद्दे पर पीछे हटने वाली नहीं है तो किसान भी पीछे नहीं हटेगा.' 

VIDEO

नागपुर में भी दे चुके हैं ऐसा बयान

इटारसी में कथित किसान नेता श्री बनकर ने मीडिया से चर्चा में कहा कि उसे किसी बात का डर नहीं है. बकौल बनकर, 'मैं नागपुर में भी ऐसा बयान दे चुका हूं. मैं एक बार फिर खुलेआम कह रहा हूं कि हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम आरएसएस के गढ़ को उड़ा देंगे, इसके लिए वे पूरी तैयारी कर चुके हैं.'

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

महाराष्ट्र राज्य किसान महासभा के सचिव अरुण बनकर के खिलाफ बैतूल कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने भाजपा जिला अध्यक्ष बबला आदित्य शुक्ला की शिकायत के बाद धारा 505, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

LIVE TV
 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news