Mamata Banerjee की चोट पर TMC नेता Madan Mitra का भड़काऊ बयान, बोले- अगर गुजरात में होता तो 'गोधरा' हो जाता
Advertisement
trendingNow1863817

Mamata Banerjee की चोट पर TMC नेता Madan Mitra का भड़काऊ बयान, बोले- अगर गुजरात में होता तो 'गोधरा' हो जाता

ममता बनर्जी ने बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले की नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अपने ऊपर हमला होने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि 4 या 5 लोगों ने उन्हें तब धक्का दिया जब उनके साथ पुलिसकर्मी नहीं थे.

Mamata Banerjee की चोट पर TMC नेता Madan Mitra का भड़काऊ बयान, बोले- अगर गुजरात में होता तो 'गोधरा' हो जाता

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की चोट पर भड़काऊ भाषण देते हुए टीएमसी नेता मदन मित्रा (Madan Mitra) ने कहा कि अगर ये हादसा गुजरात में होता तो 'गोधरा कांड' हो जाता. मित्रा ने कहा कि जिस तरह से उन्हें धक्का मारा गया, ये एक अच्छे ट्रेन्ड शख्स का काम है. मैं चाहता हूं कि नए DG को हटाया जाए.

नंदीग्राम में ममता पर हुआ हमला!

बुधवार को नंदीग्राम सीट से नामंकन दाखिल करने के बाद ममता बनर्जी ने अपने ऊपर हमला होने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि मंदिर से लौटते वक्त 4 से 5 लोगों ने कार के दरवाजे को धक्का दिया. इस हादसे में उनका पैर कार के दरवाजे में फंस गया और उन्हें चोट लग गई. सीएम ममता ने कहा, 'यह हादसा नहीं बल्कि एक साजिश है. उस वक्त मेरे साथ प्रशासन का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था.'

ये भी पढ़ें:- Mamata Banerjee Injury Live: अस्पताल में भर्ती ममता बनर्जी ने जारी किया वीडियो, समर्थकों से की ये अपील

किसी ने नहीं दिया धक्का: चश्मदीद

इस हादसे के वक्त छात्र सुमन मैती मौके पर मौजूद थे. उनका कहना है कि जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यहां पहुंचीं, तब उनको देखने के लिए भीड़ जमा हो गई और लोग उन्हें घेरकर खड़े हो गए. इस दौरान उन्हें गर्दन और पैर पर चोट लगी. किसी ने उन्हें धक्का नहीं दिया. उनकी कार धीरे-धीरे चल रही थी.'

ये भी पढ़ें:- इसी Zomato डिलिवरी बॉय ने लड़की की नाक पर मारा था मुक्का, जानें पूरा मामला

विपक्ष ने आरोपों को किया खारिज

वहीं विपक्ष ने ममता के साजिश के आरोपों को खारिज कर दिया और उनसे पूछा कि आखिर Z+ सुरक्षा घेरे में कैसे बाहरी लोग घुस गए. बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि इस स्टंट के जरिए ममता सहानुभूति पैदा करने की कोशिश कर रही हैं. जब इस बारे में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से बात की तो उन्होंने कहा कि ममता ने चुनावी मुश्किलों को भांपते हुए इस पब्लिक स्टंट की योजना बनाई है.

इतिहास में दर्ज है 'गोधरा कांड'

गुजरात के इतिहास में गोधरा कांड (27 फरवरी 2002) किसी कालिख की तरह दर्ज है. इस दिन गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था. इस घटना में अयोध्या से लौट रहे 59 कारसेवकों की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुजरात में दंगे भड़क उठे थे. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन दंगों में कुल 1044 लोग मारे गए, जिनमें 790 मुसलमान और 254 हिंदू थे.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news