Trending Photos
अगरतला: त्रिपुरा पुलिस ने सत्तारूढ़ भाजपा के एक कार्यकर्ता की शिकायत के बाद रविवार को पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस की नेता सायानी घोष (Saayoni Ghosh) को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. इसके बाद तृणमूल सांसदों (15 से ज्यादा सांसद) का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को रात तक दिल्ली पहुंच रहा है. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने का समय मांगा है. वे सोमवार सुबह से धरने पर बैठेंगे.
TMC Youth Congress chief Saayoni Ghosh arrested by Agartala Police for allegedly trying to mow down BJP workers at a public meeting
She has been arrested based on preliminary evidence. We've registered a case under sections 307, 153 of IPC: BJ Reddy, Addl SP (Urban),West Tripura pic.twitter.com/6SvcI6V5rd
— ANI (@ANI) November 21, 2021
एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता ने घोष पर शनिवार रात को राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब (Biplab Kumar Deb) की एक नुक्कड़ सभा को बाधित करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: ओवैसी ने साधा निशाना, 'सैंकड़ों किसानों की मौत के बाद कहते हैं तपस्या में कमी रही
गौरतलब है कि सायानी घोष को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी के दौरे से 24 घंटे पहले हिरासत में लिया गया है. तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि पूर्वी अगरतला महिला पुलिस थाने के बाहर उनके कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा समर्थकों ने धक्का-मुक्की की.
.@BjpBiplab has become so UNABASHEDLY BRAZEN that now even SUPREME COURT ORDERS DOESN'T SEEM TO BOTHER HIM.
He has repeatedly sent goons to attack our supporters & our female candidates instead of ensuring their safety! DEMOCRACY BEING MOCKED under @BJP4Tripura. #NotMyINDIA pic.twitter.com/E9JA4HgTf9
— Abhishek Banerjee (@abhishekaitc) November 21, 2021
यह भी पढ़ें: हैदरपोरा एनकाउंटर पर महबूबा ने उठाए सवाल, LG से की माफी की मांग
अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर त्रिपुरा की भाजपा सरकार पर राजनीतिक दलों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन नहीं करने का आरोप लगाया.
LIVE TV