पीएम मोदी का मुखौटा पहन सांसदों को डंडे से पीटने लगे TMC नेता, देखिए वीडियो
तृणमूल सांसदों के हाथों में पोस्टर थे जिन पर लिखा था ‘‘मुझे मेरे देश से मत निकालो, मैं भारत का नागिरक हूं.’’ तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन विधेयक को पेश किये जाने के खिलाफ है.
Trending Photos
)
नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस और एआईयूडीएफ सांसदों ने नागरिकता संशोधन विधेयक के विरोध में संसद भवन परिसर में मंगलवार को धरना दिया और सरकार से इसे वापस लेने की मांग की. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहन, संसद परिसर में धरना दे रहे सांसदों की डंडे से पिटाई की.
तृणमूल सांसदों के हाथों में पोस्टर थे जिन पर लिखा था ‘‘मुझे मेरे देश से मत निकालो, मैं भारत का नागिरक हूं.’’ तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी नागरिकता संशोधन विधेयक को पेश किये जाने के खिलाफ है. इसके कारण 30 लाख लोग प्रभावित होंगे. यह लोगों के बुनियादी अधिकारों के खिलाफ है. इस दौरान पीएम मोदी का मुखौटा पहन एक तृणमूल सांसद हाथों में डंडा लेकर अन्य सांसदों की पिटाई करते हुए नजर आए. आप भी देखिए यह वीडियो
यह भी पढ़ें : सवर्णों को 10% आरक्षण देने वाले PM मोदी के फैसले का साथ देगी BSP, मायावती ने किया ऐलान
All India Trinamool Congress (TMC) MPs protest against the Citizenship Amendment Bill, 2016 in the Parliament premises. pic.twitter.com/jlww8BjFfO
— ANI (@ANI) January 8, 2019
सोमवार को पेश की गई थी संयुक्ति समिति की रिपोर्ट
लोकसभा में सोमवार को नागरिकता संशोधन विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति की रिपोर्ट पेश की गई थी. इसमें तृणमूल समेत कुछ दलों असहमति का नोट दिया था. मंगलवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले तृणमूल सांसदों एवं एआईयूडीएफ के बदरूद्दीन अजमल ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना दिया और नारेबाजी की.
अन्नाद्रमुक ने उठाया कावेरी नदी पर बांध का मुद्दा
अन्नाद्रमुक सांसदों ने भी कावेरी नदी पर बांध बनाये जाने के विरोध में संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. वे अपने हाथों में तख्तियां लिये हुए थे और बांध बनाने के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. वहीं, तेदेपा सांसद आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए संसद भवन परिसर में मुख्य गेट के सामने नारेबाजी कर रहे थे.