इस सरकारी ऐप पर आधे दाम पर मिल रहे हैं टमाटर! जानिए कैसे कर सकते हैं ऑर्डर
Advertisement
trendingNow11796144

इस सरकारी ऐप पर आधे दाम पर मिल रहे हैं टमाटर! जानिए कैसे कर सकते हैं ऑर्डर

Tomato Crisis: दिल्ली सहित कई राज्यों में टमाटर की कीमत 150 रुपये किलो तक पहुंच गई है. इस बीच ONDC (Open Network For Digital Commerce) और Paytm कुछ राहत लेकर आए हैं.

इस सरकारी ऐप पर आधे दाम पर मिल रहे हैं टमाटर! जानिए कैसे कर सकते हैं ऑर्डर

Tomato Crisis In India: मॉनसून में देरी, फिर तेज बारिश, सप्लाई में कमी और कई फैक्टर्स के कारण टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. दिल्ली सहित कई राज्यों में टमाटर की कीमत 150 रुपये किलो तक पहुंच गई है. ऑनलाइन देखें तो इसकी कीमत 200 से 250 तक पहुंच गई है. लोगों को टमाटर खरीदने में पसीने छूट रहे हैं. कुछ लोगों ने तो किचन से टमाटर की विदाई कर दी है. इस बीच ONDC (Open Network For Digital Commerce) और Paytm कुछ राहत लेकर आए हैं.

मिल रहे 70 रुपये किलो
पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में यूटर्स के लिए नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) के माध्यम से टमाटर की बिक्री की घोषणा की, जिसमें 70 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत निर्धारित की गई. इस पहल के तहत, प्लेटफॉर्म उपयोगकर्ताओं को हर हफ्ते 140 रुपये के भीतर दो किलोग्राम टमाटर की खरीद पर मुफ्त डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है. इसके अलावा, टमाटर की कीमतों में एनसीसीएफ के निर्देशों के अनुसार और भी गिरावट हो सकती है.

इस कदम से अब बहुत से लोग फायदा हो सकते हैं, खासकर जिन्हें देखकर पता चला है कि कुछ शहरों में टमाटर की खुदरा कीमतें 200 रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा हो गई हैं. इस ऑफर के बारे में बात करते हुए, पेटीएम ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, 'टमाटर जैसी रसोई में उपयोगी चीजों की बढ़ती हुई कीमतें देश के अनेक लोगों को प्रभावित कर रही हैं. एनसीसीएफ और ओएनडीसी के साथ मिलकर, दिल्ली एनसीआर के उपयोगकर्ताओं को अब सस्ते दामों पर टमाटर आसानी से प्राप्त करने का मौका मिलेगा.'

PayTM ONDC से ऐसे ऑर्डर करें टमाटर

- पेटीएम ऐप ओपन करें. 
- सर्च बार में, "ONDC" टाइप करें और "ONDC फ़ूड" रिजल्ट पर टैप करें.
- ओएनडीसी फूड पेज पर, "एनसीसीएफ से टमाटर" पर टैप करें.
- टमाटर की वह मात्रा चुनें जिसे आप ऑर्डर करना चाहते हैं.
- अपना डिलीवरी एड्रेस दर्ज करें.
- अपनी भुगतान विधि चुनें और अपने ऑर्डर के लिए भुगतान करें.
- आपका ऑर्डर दे दिया जाएगा और आपको एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा.

लेकिन ध्यान दें कि ऑर्डर देते समय, यूजर Paytm ऐप पर ONDC के माध्यम से मुफ्त डिलीवरी के साथ केवल 140 रुपये प्रति सप्ताह पर दो किलोग्राम टमाटर खरीद सकते हैं. एनसीसीएफ के निर्देशों के अनुसार टमाटर की कीमतों में और गिरावट आ सकती है.

Trending news