Trending Photos
नई दिल्ली: 10 से 15 सितंबर के बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर टोल की सुविधा शुरू होने जा रही है. इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने टोल का रेट जारी कर दिया है. अब इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए लोगों को टोल भरना होगा.
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर 2 रुपये 34 पैसे प्रति किमी के हिसाब से टोल तय किया गया है. इस एक्सप्रेसवे पर बाइक और ऑटो को प्रतिबंधित किया गया है. नए टोल के अंतर्गत अगर कोई सराय काले खां से लेकर मेरठ तक कार से जाता है, तो उसे 140 रुपये का टोल देना होगा. वहीं अगर कोई डीएमई पर इंदिरापुरम से चढ़ता है,तो मेरठ तक के लिए 95 रुपये का टोल देना होगा. इसके अलावा मेरठ के लिए डूडाहेड़ा से 75 रुपये और डासना से केवल 60 रुपये का टोल देना होगा. टोल के ये रेट केवल एक तरफ के हैं.
ये भी पढ़ें: लड़की ने मांग में भर ली प्रेमी के नाम का सिंदूर, मां बनी हैवान; उठाया ये खौफनाक कदम
यूपी गेट से डासना तक एनएच-9 से सफर करने पर किसी तरह का टोल नहीं देना पड़ेगा. टोल केवल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों से लिया जाएगा. क्योंकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को नया बनाया गया, जबकि एनएच-9 का चौड़ीकरण किया गया है.
ये भी पढ़ें: UP चुनाव से पहले Asaduddin Owaisi का बड़ा दांव, राम की नगरी से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए इस तरह से टोल देना होगा
बता दें इस एक्सप्रेसवे को ट्रायल पूरा होने के बाद आम जन के लिए अप्रैल में खोल दिया गया था. यह पूरी तरह से फास्टैग संचालित होगा. अभी तक इसका औपचारिक रूप से उद्धाटन नहीं हुआ है.