दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर फ्री में सफर करना हुआ बंद, लगेगा इतने रुपये का टोल
Advertisement
trendingNow1978669

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर फ्री में सफर करना हुआ बंद, लगेगा इतने रुपये का टोल

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने एक्सप्रेस-वे पर सफर करने वालों के लिए टोल टैक्स का रेट जारी कर दिया है.  सितंबर के दूसरे सप्ताह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे टोल की ये सुविधा शुरू हो रही है,  ऐसे में अब मुफ्त का सफर जल्द खत्म होने वाला है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: 10 से 15 सितंबर के बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर टोल की सुविधा  शुरू होने जा रही है. इसके लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने टोल का रेट जारी कर दिया है. अब इस एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए लोगों को टोल भरना होगा.

  1. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुरू होने जा रही है टोल की सुविधा
  2. सराय काले खां से मेरठ तक देना होगा 140 रुपये का टोल
  3. बाइक और ऑटो रहेंगे एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंधित

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर 2 रुपये 34 पैसे प्रति किमी के हिसाब से टोल तय किया गया है. इस एक्सप्रेसवे पर बाइक और ऑटो को प्रतिबंधित किया गया है. नए टोल के अंतर्गत अगर कोई सराय काले खां से लेकर मेरठ तक कार से जाता है, तो उसे 140 रुपये का टोल देना होगा. वहीं अगर  कोई डीएमई पर इंदिरापुरम से चढ़ता है,तो मेरठ तक के लिए 95 रुपये का टोल देना होगा. इसके अलावा मेरठ के लिए डूडाहेड़ा से 75 रुपये और डासना से केवल 60 रुपये का टोल देना होगा. टोल के ये रेट केवल एक तरफ के हैं.

ये भी पढ़ें: लड़की ने मांग में भर ली प्रेमी के नाम का सिंदूर, मां बनी हैवान; उठाया ये खौफनाक कदम

एनएच-9 से चलने पर नहीं लगेगा टोल

यूपी गेट से डासना तक एनएच-9 से सफर करने पर किसी तरह का टोल नहीं देना पड़ेगा. टोल केवल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों से लिया जाएगा. क्योंकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को नया बनाया गया, जबकि एनएच-9 का चौड़ीकरण किया गया है.

ये भी पढ़ें: UP चुनाव से पहले Asaduddin Owaisi का बड़ा दांव, राम की नगरी से करेंगे चुनावी अभियान की शुरुआत

ऐसे लगेगा टोल

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर करने के लिए इस तरह से टोल देना होगा

fallback

बता दें इस एक्सप्रेसवे को ट्रायल पूरा होने के बाद आम जन के लिए अप्रैल में खोल दिया गया था. यह पूरी तरह से फास्टैग संचालित होगा. अभी तक इसका औपचारिक रूप से उद्धाटन नहीं हुआ है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news