अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर को भी लगे झटके
Advertisement

अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर को भी लगे झटके

जम्मू-कश्मीर और राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत में भी आज दोपहर 2.07 बजे के करीब एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश था। हल्के झटके के चलते लोगों को कंपन महसूस नहीं हुआ।

अफगानिस्तान में 5.8 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली-एनसीआर को भी लगे झटके

नई दिल्ली/काबुल : जम्मू-कश्मीर और राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत में भी आज दोपहर 2.07 बजे के करीब एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश था। हल्के झटके के चलते लोगों को कंपन महसूस नहीं हुआ। 

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान संभाग के अनुसार भूकंप 170 किलोमीटर की गहराई पर आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 थी। 26 दिसंबर की रात को भी दिल्ली, जम्मू कश्मीर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में मामूली तीव्रता का भूकंप आया था। उसका भी केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था। तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 आंकी गई थी। पिछले साल अक्तूबर में इसी क्षेत्र में आए 7.5 तीव्रता के भूकंप से उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में भारी तबाही हुई थी और करीब 400 लोग मारे गए थे।

Trending news