Trending Photos
नई दिल्ली: पूरी दुनिया में ईसाई समुदाय आज धूमधाम से क्रिसमस (Christmas) त्योहार मना रहा है. वहीं आसाराम बापू (Asaram Bapu) के अनुयायी आज के दिन को तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Day) के रूप में सेलिब्रेट ट्विटर पर प्रमोट क र रहे हैं. उनके लगातार ट्वीट की वजह से तुलसी पूजन दिवस 2020 (Tulsi Pujan Day 2020) ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रहा है.
बता दें कि आसाराम बापू ने वर्ष 2014 से तुलसी पूजन दिवस (Tulsi Pujan Day) की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने अनुयायियों से कहा था,'आप प्रत्येक 25 दिसंबर को तुलसी की पूजा करें. तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं है बल्कि धरा के लिए वरदान है. इसी वजह से हिंदू धर्म में इसे पूजनीय माना गया है. तुलसी पूजन दिवस मनाने से न केवल लोगों को इस चमत्कारिक पौधे का लाभ मिलेगा बल्कि देश में भारतीय संस्कृति का प्रसार भी होगा.'
आसाराम बापू के निर्देशों पर अमल करते हुए तुलसी पूजन मना रहे उनके अनुयायी संजय राय ने ट्वीट करके कहा कि तुलसी (Tulsi) सभी हर्बल दवाओं की रानी है. हमें तुलसी के गुणों के बारे में जानकर इसे बढ़ावा देना चाहिए.
#तुलसी_पूजन_दिवस
Coming to its health benefits, Tulsi is called as the queen of herbs. Tulsi Pujan Diwas is approaching, let's know astonishing properties of Tulsi from Sant Shri Asharamji Bapu.#CelebrateVedicFestivalshttps://t.co/vrVKbo1g1M— Sanjay Rai (@sanjaybhind3) December 25, 2020
उनकी एक अनुयायी सलोना चौधरी ने कहा कि आसारामजी बापू एक महान संत हैं. उन्होंने महान दूरदर्शिता का परिचय देते हुए 25 दिसंबर को तुलसी पूजन शुरू कराया.
Sant Shri Asharamji Bapu is a great saint, yogi & visionary. His every action is very scientific & philanthropic.
His initiative 25 Dec #तुलसी_पूजन_दिवस shows his great vision & huge thinking.
Hats off to d pioneer#CelebrateVedicFestivals
गीता जयंतीhttps://t.co/atRr251csY— Salona Choudhury (@ChoudhurySalona) December 25, 2020
आसाराम बापू के अन्य अनुयायी संदीप केडिया ने कहा कि मानव जीवन में तुलसी (Tulsi) की बहुत अहमियत है. वह मानव जीवन के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक है. सभी लोगों को अपने घरों पर तुलसी का पौधा लगाना चाहिए.
Tulsi has the great importance in human life. It is very beneficial for health of the mankind. That's why Sant Shri Asharamji Bapu started to celebrate 25th Dec as Tulsi Pujan Diwas.#तुलसी_पूजन_दिवस#CelebrateVedicFestivals pic.twitter.com/8TnY9EGfV4
— SANDEEPKEDIA (@Sandeep06424827) December 25, 2020
मेडिकल एक्सपर्टों के मुताबिक असंख्य रोगों का उपचार तुलसी (Tulsi) से मिल सकता है. इसकी पत्तियों के सेवन से आम लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. तुलसी पौधा 24 घंटे आक्सीजन प्रदान कर संपूर्ण पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाता है. घर में तुलसी का पौधा होने से कीटाणुओं और वायरस से भी बचाव मिलता है.
VIDEO