Tunisha Sharma Friend: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की दोस्त रय्या लबीब (Rayya Labib) ने दावा किया है कि तुनिषा के बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan M Khan) के कई महिलाओं से संबंध थे.
Trending Photos
Tunisha Sharma Death Latest Update: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की मौत मामले में लगातार नई-नई बातें सामने आ रही हैं और अब अभिनेत्री की दोस्त मे चौंकाने वाला खुलासा किया है. तुनिषा की दोस्त रय्या लबीब (Rayya Labib) ने दावा किया है कि तुनिषा के को-एक्टर और बॉयफ्रेंड शीजान मोहम्मद खान (Sheezan M Khan) के कई महिलाओं से संबंध थे. बताया जा रहा है कि तुनिषा ने बॉयफ्रेंड शीजान खान के साथ ब्रेकअप के बाद 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. हालांकि, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है और शीजान को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
शीजान के 6-10 लड़कियों से थे संबंध: तुनिषा की दोस्त
तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की दोस्त रय्या लबीब (Rayya Labib) ने शीजान मोहम्मद खान (Sheezan M Khan) पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि वह एक ही समय में कई लड़कियों को डेट कर रहा था. रय्या ने दावा किया है कि शीजान का कई लड़कियों से अफेयर चल रहा था और उसने 6 से 10 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे.
'शीजान की एक्स-गर्लफ्रेंड ने बताई थी ये बात'
रय्या लबीब (Rayya Labib) ने इंडिया टूडे से बात करते हुए बताया कि उन्हें यह जानकारी शीजान मोहम्मद खान (Sheezan M Khan) की एक्स-गर्लफ्रेंड से मिली थी. रय्या ने बताया कि शीजान उस लड़की के साथ रिलेशन में था, लेकिन बाद में ब्रेकअप कर लिया. रय्या ने दावा किया कि करीब चार महीने पहले जब उस लड़की को शीजान की नई गर्लफ्रेंड तुनिषा के बारे में पता चला तो वो टूट गई थी. उसका डिप्रेशन का इलाज चल रहा है और वह इस बारे में बात नहीं करना चाहती है.
'सेक्शुअल जरूरतों के लिए किया लड़कियों का इस्तेमाल'
तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की दोस्त रय्या लबीब (Rayya Labib) ने आरोप लगाया है कि शीजान मोहम्मद खान (Sheezan M Khan) ने अपनी सेक्शुअल जरूरतों को पूरा करने के लिए कई महिलाओं का इस्तेमाल किया. शीजान की प्यार में कोई दिलचस्पी नहीं थी और वो सभी लड़कियों को धोखा दे रहा था. शुरुआत में लड़कियां उसके लुक की वजह से आकर्षित हो जाती थीं और फिर शीजान सिर्फ सेक्स के लिए उनके साथ रिश्ते में आता था. उसने तुनिषा के साथ भी ऐसाहीकिया और बाद में ब्रेकअप कर लिया.
हो सकता है तुनिषा प्रेग्नेंट हो: रय्या
रय्या लबीब (Rayya Labib) ने कहा कि यह बहुत हद तक संभव है कि तुनिषा शर्मा प्रेग्नेंट थी. हो सकता है कि मौत के समय वह प्रेग्नेंट नहीं थी, लेकिन पहले गर्भवती हुई होगी और गोलियां खाकर गर्भपात कराया होगा. मैं निश्चित रूप से नहीं जानती, लेकिन तुनिषा किसी बात को लेकर बहुत चिंतित थी.
शीजान से शादी करना चाहती थी तुनिषा
हालांकि, रय्या लबीब (Rayya Labib) ने इस बात पुष्टि की है कि तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) शीजान खान (Sheezan Khan) के प्यार में पागल थी और शादी करना चाहती थी. उन्होंने बताया कि शायद पहले गर्भवती थी. मैं गर्भावस्था के बारे में सौ प्रतिशत निश्चित नहीं हूं, लेकिन इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वह गर्भवती हो सकती है, जो कि लड़ाई का बड़ा कारण था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं.